America And China Trade War: अमेरिका और चीन के बीच आर्थिक तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर भारी टैरिफ (शुल्क) लगाए हैं, जिसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर टैरिफ लगाया. दोनों देशों की ओर से ये सिलसिला लगातार जारी है. इस कारण अब ये टैरिफ वॉर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि ट्रंप ने बुधवार को ऐलान करते हुए टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाने का फैसला किया है.
चीन ने ट्रंप को दिया करारा जवाब
चीन ने साफ कहा कि धमकी और दबाव से वो नहीं झुकेगा. चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अगर बातचीत करनी है, तो वो बराबरी और सम्मान के साथ होनी चाहिए. चीन के प्रवक्ता ही योंगकियान ने कहा कि ब्लैकमेल से चीन को झुकाया नहीं जा सकता.
ट्रंप ने अपनाया नरम रवैया
एक ओर अमेरिका सख्त टैरिफ लगा रहा है, दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप अब नरमी भी दिखा रहे हैं. उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया का सबसे स्मार्ट शख्स बताया. ट्रंप ने कहा कि शी जिनपिंग अपने देश से बहुत प्यार करते हैं, और वो उनसे सीधे बातचीत करने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़े: टैरिफ बम फोड़ने के बाद ट्रंप ने दिया शेयर बाजार पर ज्ञान, इनवेस्टर्स को दे डाली ये सलाह
पलटवार में दोनों देश एक-दूसरे पर भारी टैक्स लगा रहे हैं
आपको बता दें कि इस टैरिफ वॉर की शुरुआत 3 अप्रैल 2025 को हुई, जब ट्रंप ने चीन पर 34% शुल्क लगा दिया. इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी सामानों पर 34% टैक्स लगाया. फिर ट्रंप ने 9 अप्रैल को चीन पर 104% और टैरिफ लगा दिया. इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर शुल्क 84% तक बढ़ा दिया, जो 10 अप्रैल से लागू हो गया है.