Trump on Share Market: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर बाजार में निवेश को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने न्यूयॉर्क में सुबह 9:37 बजे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा "शेयर बाजार में खरीदारी के लिए यह बहुत बढ़िया समय है. "
ट्रंप के टैरिफ ऐलान से मची थी हलचल
हाल ही में ट्रंप द्वारा टैरिफ (आयात शुल्क) बढ़ाने की घोषणा से दुनियाभर के बाजारों में तेजी से गिरावट आई थी. इसकी वजह से सिर्फ अमेरिकी बाजार में ही पिछले चार दिनों में 6 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ. S&P 500 में भारी गिरावट दर्ज की गई. भारत के शेयर बाजार पर भी इसका असर पड़ा सेंसेक्स करीब 4000 अंक तक गिर गया.
यह भी पढ़े: चीन को खाक में मिलाने के लिए भारत-जापान एक साथ आए, जानिए टैरिफ वॉर के बीच किसने कही ये बात
90 दिन के लिए टैरिफ स्थगित, बाजार में आई तेजी
ट्रंप ने अब अचानक फैसला किया है कि वह अधिकतर देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल देंगे. हालांकि, चीन से आने वाले सामान पर टैरिफ 125% तक बढ़ा दिया गया है. ट्रंप ने कहा कि कई देश अब बेहतर शर्तों पर बातचीत करने को तैयार हैं. S&P 500 में 7% की बढ़त हुई जिससे करीब 3 ट्रिलियन डॉलर का मुनाफा हुआ. इसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा और सेंसेक्स-निफ्टी में थोड़ी रिकवरी देखी गई.
फिर भी निवेशकों में डर बना हुआ है
हालांकि बाजार में सुधार देखने को मिला है, लेकिन भारत और दुनिया के दूसरे हिस्सों में निवेशकों के बीच डर बना हुआ है. लोग अभी भी यह सोचकर चिंतित हैं कि कहीं बाजार दोबारा न गिर जाए. पिछले हफ्ते ट्रंप ने कहा था "मेरी पॉलिसी कभी नहीं बदलेंगी. " जब बाजार में गिरावट आई, तो उन्होंने कहा कि वह शेयर बाजार पर ध्यान नहीं दे रहे और अर्थव्यवस्था को मजबूत होने के लिए थोड़ी ‘दवा’ की जरूरत है. अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने भी कहा अब वॉल स्ट्रीट (शेयर बाजार) की नहीं, बल्कि मेन स्ट्रीट (आम जनता) की चिंता की जा रही है.अगर चाहो तो मैं इस खबर पर आधारित एक सोशल मीडिया पोस्ट या वीडियो स्क्रिप्ट भी बना सकता हूँ.