बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी हलचल भी तेज होती जा रही है. वक्फ एक्ट को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद जेडीयू के कई मुस्लिम नेताओं के पार्टी छोड़ने से माहौल पहले ही गर्म था, अब बीजेपी नेता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी है.
नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान
सीएम सैनी ने कहा है कि इस बार बिहार का चुनाव सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उनके इस बयान के बाद विपक्षी पार्टियों की बयानबाजी शुरू हो गई है.
नीतीश कुमार को लेकर चर्चा तेज
इस बयान के बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या बीजेपी अब नीतीश कुमार को सीएम पद से हटाना चाहती है? अभी तक एनडीए की ओर से कहा जाता रहा था कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव के बाद तय होगा, मगर अब माहौल बदलता नजर आ रहा है.
बताया जा रहा है कि सैनी ने यह बयान उस वक्त दिया जब सम्राट चौधरी और बीजेपी सांसद उपेंद्र कुशवाहा भी मंच पर मौजूद थे. इससे साफ है कि बात यूं ही नहीं निकली है, बल्कि सोच-समझकर कही गई है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि सीएम सैनी ने धीरे से इस बात को आगे बढ़ाया है ताकि माहौल को भांपा जा सके.
गठबंधनों में भी खींचतान
चुनाव से पहले सभी राजनीतिक गठबंधनों में अंदरूनी खींचतान चल रही है:
आगे क्या?
फिलहाल किसी भी पार्टी ने मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. लेकिन जिस तरह से बयानबाज़ी हो रही है, उससे साफ है कि बिहार की राजनीति में जल्द ही बड़े फेरबदल हो सकते हैं. अब देखना ये है कि क्या सम्राट चौधरी वाकई सीएम चेहरे की दौड़ में हैं, या बीजेपी सिर्फ नीतीश पर दबाव बनाने की रणनीति अपनाए हुए है. जवाब जल्द सामने आएगा, क्योंकि चुनावी रणभूमि सज चुकी है.
ये भी पढ़ेंः मेहुल चोकसी को भारत लाना आसान! क्या है आजादी से पहले की वो संधि, जो बढ़ाएगी भगोड़े कारोबारी की मुसीबत?