जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस और खासतौर पर राहुल गांधी पर जबरदस्त हमला बोला है. पात्रा ने कांग्रेस की कार्यशैली को पाकिस्तान के हितों से जोड़ते हुए तीखे शब्दों में आलोचना की.
"कांग्रेस वर्किंग कमेटी नहीं, पाकिस्तान वर्किंग कमेटी"
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पात्रा ने कहा कि कांग्रेस की कार्यशैली अब भारत की नहीं, बल्कि पाकिस्तान की हितैषी बन चुकी है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “बाहर से ये कांग्रेस वर्किंग कमेटी है, लेकिन अंदर से पूरी तरह पाकिस्तान वर्किंग कमेटी (PWC) है. हर दिन कोई न कोई नेता ऐसा बयान देता है जो पाकिस्तान को मजबूत करने वाला होता है.उन्होंने सैफुद्दीन सोज और सिद्धारमैया जैसे नेताओं पर भी हमला बोला, जिन्होंने हालिया घटनाओं पर नरम रुख अपनाने की बात की थी. पात्रा ने कहा कि जब भी कोई आतंकी हमला होता है, कांग्रेस के नेता पाकिस्तान से संवाद की वकालत करने लगते हैं, मानो उन्हें दुश्मन से हमदर्दी हो.
राहुल गांधी की जय-जयकार पाकिस्तान में हो रही है
बीजेपी प्रवक्ता ने राहुल गांधी पर भी तीखा कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी की जय-जयकार अब पाकिस्तान में हो रही है. जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस जो बातें कर रही है, वही बातें पाकिस्तान की रावलपिंडी से उठ रही हैं. उनके पास 70 वर्षों का शासन रहा, लेकिन एक भी बार जाति आधारित जनगणना नहीं करवाई गई। अब इसका दिखावा कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता के पाकिस्तान दौरे का भी दावा
संबित पात्रा ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के हवाले से एक बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता बिना फ्लाइट के, चोरी-छिपे अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान में 15 दिनों तक रहे और इस्लामाबाद में गुप्त बैठकें कीं. “इतना ही नहीं,” पात्रा ने जोड़ा, “हिमंत सरमा के अनुसार उस नेता के बच्चे भी भारत के नागरिक नहीं हैं.
सर्जिकल स्ट्राइक को बताया झूठ
पात्रा ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हालिया बयान पर भी नाराजगी जताई, जिसमें उन्होंने पुलवामा हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक होने से इनकार किया था. पात्रा ने कहा, “कांग्रेस हमेशा से पाकिस्तान के आतंकवादियों और उनकी सेना को नैरेटिव और नैतिक समर्थन देती रही है. देश की सुरक्षा को लेकर ऐसे बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं.
यह भी पढ़े: कारगिल के 'बूढ़े' शेर के सामने पस्त हो जाएगी मुनीर की सेना, अब पहलगाम का बदला लेने को तैयार!