Wedding Traditions: शादी को लेकर दुनियाभर में विभिन्न मान्यताएं और परंपराएं हैं, जो समाज की संस्कृति और विश्वासों को दर्शाती हैं. जहां कुछ परंपराएं हमें आम लगती हैं, वहीं कुछ ऐसी भी हैं जो बेहद अनोखी और दिलचस्प हैं. हर देश और क्षेत्र की अपनी विशेषता होती है, जो उसे बाकी से अलग बनाती है. आइए जानते हैं दुनिया के कुछ अनोखे देशों की शादी से जुड़ी परंपराओं के बारे में.
टमाटर से दूल्हे का स्वागत
भारत के उत्तर प्रदेश स्थित सरसौल में एक अलग तरह की शादी की परंपरा है, जो अन्य जगहों से बिल्कुल अलग है. यहां पर दूल्हे का स्वागत फूलों से नहीं, बल्कि टमाटर फेंककर किया जाता है. यह परंपरा कुछ लोगों के लिए अजीब हो सकती है, लेकिन इसे यहां एक महत्वपूर्ण रस्म के रूप में मनाया जाता है, और यह शादी के समारोह को खास बनाता है.

लकड़ी काटने की मजेदार रस्म
जर्मनी में शादी के बाद एक अजीब और मजेदार परंपरा निभाई जाती है. दूल्हा-दुल्हन को एक साथ मिलकर लकड़ी काटनी होती है. यह रस्म विवाह के बाद दो लोगों के बीच सहयोग और एकता का प्रतीक मानी जाती है. इसके बाद, वे अपने मेहमानों के साथ चीनी-मिट्टी के बर्तन तोड़ते हैं, और फिर अगले दिन उन बर्तनों की सफाई भी नवविवाहित जोड़ा ही करता है.
दूल्हा-दुल्हन का गुमनाम पलायन
वेनेजुएला में शादी के बाद एक बहुत ही अलग परंपरा है. यहां पर दूल्हा और दुल्हन बिना किसी को अलविदा कहे ही चुपचाप समारोह से चले जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस परंपरा से उनके वैवाहिक जीवन में सौभाग्य और समृद्धि आती है. यह परंपरा वहां के लोग बेहद शुभ मानते हैं.
स्कॉटलैंड की अजीबो-गरीब परंपरा
स्कॉटलैंड में शादी से पहले एक अजीबोगरीब परंपरा निभाई जाती है, जिसे "ब्लैकनिंग" कहा जाता है. इस परंपरा के दौरान दूल्हा-दुल्हन पर काली स्याही, अंडे, सड़ा हुआ खाना, आटा और कचरा जैसी चीजें फेंकी जाती हैं. इस रस्म के पीछे मान्यता है कि इससे दूल्हा-दुल्हन की शादी की बंधन में मजबूती आती है और उनका वैवाहिक जीवन समस्याओं से दूर रहता है.

क्यूबा में पैसे के साथ डांस
क्यूबा में शादी के बाद एक दिलचस्प परंपरा है, जिसमें दुल्हन के साथ डांस करने के लिए हर व्यक्ति को उसकी ड्रेस पर पैसे चिपकाने पड़ते हैं. यह परंपरा एक तरह से हनीमून और शादी की खर्चों को पूरा करने के लिए की जाती है. इससे दुल्हन को शादी के बाद आर्थिक मदद भी मिल जाती है और यह आयोजन को और भी खास बना देता है.
ये भी पढ़ें: 20 फुट के अजगर ने 63 साल के आदमी को जिंदा निगला, घर वालों ने काटा सांप का पेट, इस हालत में मिला शख्स