Ajay Nut Encounter: गोपालगंज जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे पुलिस अभियान में शनिवार सुबह एक बड़ी सफलता मिली, जब मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास पुलिस और कुख्यात अपराधी अजय नट के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अजय नट के पैर में दो गोलियां लगीं, जिसके बाद उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सारण जिले के दाऊदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरा बिंदु टोली गांव निवासी अजय नट को पुलिस ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे हथियारों की बरामदगी के लिए गोपालगंज लेकर आई थी. इसी क्रम में शनिवार सुबह मीरगंज थाना पुलिस उसे लेकर जिगना ढाला के पास पहुंची, जहां अजय नट ने छुपाए गए हथियार से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ अपराधी
आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें अजय नट के दोनों पैरों में गोली लग गई. वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा. उसे तत्क्षण गोपालगंज सदर अस्पताल लाया गया, जहां एसपी अवधेश दीक्षित स्वयं पहुंचे और उससे पूछताछ की.
तीन जिलों में दर्ज हैं संगीन मामले
अजय नट पर गोपालगंज, सीवान और सारण के अलावा उत्तर प्रदेश में भी लूट, छिनतई और हत्या के प्रयास समेत लगभग तीन दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार, वह नट गिरोह का सक्रिय और खतरनाक सदस्य है. इससे पहले इस गिरोह के दो अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
गिरोह पर लगातार कार्रवाई जारी
फिलहाल, पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इस मुठभेड़ के बाद स्थानीय पुलिस को नट गिरोह के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें- सैमसंग के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स