सैमसंग के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

    Galaxy Z Fold 7 Sale Starts: सैमसंग ने एक बार फिर फोल्डेबल स्मार्टफोन की दुनिया में अपने नए मॉडल्स से तहलका मचा दिया है. 9 जुलाई को Galaxy Unpacked 2025 इवेंट में कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन और गैजेट्स से पर्दा उठाया.

    Galaxy Z Fold 7 Sale starts today know price and specifications detail here
    Image Source: Social Media

    Galaxy Z Fold 7 Sale Starts: सैमसंग ने एक बार फिर फोल्डेबल स्मार्टफोन की दुनिया में अपने नए मॉडल्स से तहलका मचा दिया है. 9 जुलाई को Galaxy Unpacked 2025 इवेंट में कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन और गैजेट्स से पर्दा उठाया. इस इवेंट में सैमसंग ने Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7, Galaxy Z Flip 7 FE, और Galaxy Watch 8 सीरीज का खुलासा किया. अब ये सभी डिवाइसेज भारत में उपलब्ध हैं और आप इन्हें सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.

    Galaxy Z Fold 7 – प्रीमियम डिजाइन, जबरदस्त फीचर्स

    Galaxy Z Fold 7 सैमसंग का सबसे पावरफुल फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जिसे 3 अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. 12GB RAM 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹1,74,999 है. 12GB RAM 512GB स्टोरेज वेरिएंट ₹1,86,999 में उपलब्ध है. 16GB RAM 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹2,16,999 है.
    इसमें आपको Blue Shadow, Jetblack, और Silver Shadow कलर ऑप्शन मिलते हैं. खास बात ये है कि ऑनलाइन खरीदने पर सैमसंग का Mint कलर भी उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन ऑप्शन है और इसकी प्रीमियम डिजाइन यूजर्स को काफी आकर्षित करती है.

    Galaxy Z Flip 7 क्लासिक डिजाइन, मॉडर्न टच

    सैमसंग का Galaxy Z Flip 7 एक स्टाइलिश और प्रैक्टिकल क्लैमशेल फोल्डिंग स्मार्टफोन है. इसका 12GB RAM 256GB स्टोरेज वेरिएंट ₹1,09,999 में उपलब्ध है. वहीं, 12GB RAM 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹1,21,999 है. इस स्मार्टफोन में आपको Blue Shadow, Coral Red, Jetblack, और सिर्फ ऑनलाइन खरीदी के लिए Mint कलर ऑप्शन मिलते हैं. इस स्मार्टफोन में जबरदस्त फीचर्स और मजबूत परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.

    Galaxy Z Flip 7 FE बजट फ्रेंडली फोल्डेबल फोन

    अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफोन चाहते हैं लेकिन बजट का ध्यान रखकर खरीदारी करना चाहते हैं, तो Galaxy Z Flip 7 FE एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. इसके 8GB RAM 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹89,999 है. वहीं, 8GB RAM 256GB स्टोरेज वेरिएंट ₹95,999 में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन Black और White हैं. Z Flip 7 FE को सैमसंग का सबसे अफोर्डेबल फोल्डेबल फोन माना जा रहा है, जो स्टाइल और कम कीमत का बेहतरीन संयोजन है.

    48 घंटों में 2.1 लाख प्री-ऑर्डर्स


    सैमसंग ने इस साल अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किए थे और कंपनी ने दावा किया कि लॉन्च के पहले 48 घंटों में ही 2.1 लाख से ज्यादा प्री-ऑर्डर्स प्राप्त हुए थे. यह आंकड़ा Galaxy S25 सीरीज की तरह ही है, जो इस साल की शुरुआत में मार्केट में आई थी और अपने शानदार फीचर्स और डिज़ाइन के कारण बेहद पॉपुलर हुई थी. सैमसंग के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स निश्चित रूप से स्मार्टफोन की दुनिया में एक नई क्रांति ला रहे हैं. चाहे आप एक प्रीमियम डिवाइस चाहते हों या बजट के हिसाब से स्मार्टफोन, सैमसंग ने सभी यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प पेश किए हैं.

    यह भी पढ़ें: खाली हो जाएगा आपका बैंक बैलेंस, AI होगा नया चोर! खुद ओपन एआई के सीईओ ऑल्टमैन ने कही ये बात