दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में अनंत सिंह ने दायर की जमानत याचिका, गुरुवार को होगी सुनवाई

Anant Singh News: मोकामा के चर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड ने एक बार फिर राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ा दी है. इसी मामले में न्यायिक हिरासत में बंद जेडीयू के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने अब अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है.

Anant Singh filed bail petition in Dularchand Yadav murder case hearing to be held on Thursday
Image Source: ANI/ File

Anant Singh News: मोकामा के चर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड ने एक बार फिर राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ा दी है. इसी मामले में न्यायिक हिरासत में बंद जेडीयू के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने अब अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है. उनकी ओर से पटना सिविल कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई है, जिस पर गुरुवार को सुनवाई तय है. अदालत में पुलिस और बचाव पक्ष अपनी-अपनी दलीलें रखेंगे.

मामला 30 अक्टूबर का है, जब मोकामा विधानसभा चुनाव के बीच जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोप सामने आने के बाद मतदान से पहले ही पुलिस ने अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. तब से वे जेल में हैं और अब इसी केस में राहत की उम्मीद में जमानत मांग रहे हैं.

दुलारचंद और अनंत सिंह का पुराना विवाद

दुलारचंद यादव, जो जन सुराज प्रत्याशी प्रियदर्शी पीयूष को समर्थन दे रहे थे, का अनंत सिंह से लगभग दो दशक पुराना व्यक्तिगत विवाद रहा है. 90 के दशक में कुख्यात रहे दुलारचंद पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे. हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव तेजी से बढ़ा और दो समुदायों के बीच टकराव की स्थिति बन गई, जिसमें फायरिंग और तोड़फोड़ की घटनाएँ भी हुईं.

चुनाव नतीजों में अनंत सिंह की जीत

उधर, राजनीतिक मैदान में अनंत सिंह ने एक बार फिर अपनी पकड़ साबित की है. मोकामा सीट पर उन्होंने महागठबंधन की उम्मीदवार वीणा देवी को 28,206 वोटों से हराकर जीत दर्ज की. अनंत सिंह को 91,406 वोट मिले, जबकि वीणा देवी 63,210 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने रचा इतिहास, ब्रायन लारा के बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी