Bihar: उद्योगपतियों की बल्ले-बल्ले! नीतीश सरकार ने खास पैकेज का किया ऐलान, जानें क्या मिलेगा फायदा

    Nitish Kumar Special Package: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में रोजगार और औद्योगिक विकास उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर है. जन्माष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री ने उद्योग लगाने वालों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है.

    Bihar Nitish government announced special package know what benefits they will get
    Image Source: ANI

    Nitish Kumar Special Package: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में रोजगार और औद्योगिक विकास उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर है. जन्माष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री ने उद्योग लगाने वालों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है. इससे पहले उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर भी ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों को मुफ्त में जमीन देने की बात कही थी. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सरकार की नई योजना का खाका साझा किया है.

    मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि सात निश्चय-2 योजना के तहत वर्ष 2020 में किए गए वादे के अनुसार अब तक 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी व रोजगार दिया जा चुका है. इसके बाद अब सरकार ने अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए सरकार उद्योग लगाने वालों को विशेष सुविधाएं और आर्थिक पैकेज देने जा रही है.

    उद्योगपतियों के लिए मिलेगा खास पैकेज

    मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक बिहार में उद्योग लगाने वालों को निम्नलिखित सुविधाएं दी जाएंगी:

    • कैपिटल सब्सिडी (पूंजी पर सब्सिडी),
    • ब्याज पर सब्सिडी,
    • GST प्रोत्साहन राशि- इन सभी को दोगुना किया जाएगा.
    • ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों को मुफ्त में जमीन दी जाएगी.
    • सभी जिलों में उद्योग लगाने के लिए भूमि की व्यवस्था की जाएगी.
    • भूमि से जुड़े विवादों का समाधान किया जाएगा ताकि निवेशकों को किसी तरह की परेशानी न हो.

    6 महीने के भीतर मिलेगी सुविधा

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया कि ये सारी घोषणाएं अगले 6 महीने के भीतर लागू की जाएंगी, यानी उद्योग लगाने की इच्छा रखने वाले उद्यमियों को अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

    बदलते बिहार की ओर एक और कदम

    यह घोषणा बिहार में उद्योगिकरण को गति देने की दिशा में एक ठोस पहल मानी जा रही है. राज्य सरकार द्वारा बार-बार यह दिखाया जा रहा है कि अब बिहार सिर्फ कृषि आधारित नहीं, बल्कि एक औद्योगिक राज्य बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है.

    यह भी पढ़ें- B-2 बॉम्बर और F35 फाइटर जेट का रौब पुतिन के आगे फिस्स! शक्ति प्रदर्शन भी नहीं आया काम; झुके नहीं रूसी राष्ट्रपति