Bihar elections: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन अभी भी सीटों के बंटवारे और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर दोनों पार्टियों के बीच कुछ असहमति बनी हुई है. इसी मुद्दे पर 15 अप्रैल को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की एक अहम बैठक हुई.
बैठक के बाद क्या बोले तेजस्वी?
बैठक के बाद तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि क्या उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया गया है, तो उन्होंने कहा, "आप लोग चिंता न करें, हम आपस में बैठकर फैसला कर लेंगे." तेजस्वी ने यह तो नहीं बताया कि उन्हें सीएम उम्मीदवार घोषित किया गया या नहीं, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि उनकी पूरी तैयारी है और वे सभी मिलकर बिहार को आगे ले जाना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के साथ अब तक सौतेला व्यवहार हुआ है और इस बार वे चुनाव मुद्दों के आधार पर लड़ना चाहते हैं.
महागठबंधन की अगली बैठक 17 अप्रैल को पटना में होगी
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि "नीतीश कुमार अब हाईजैक हो चुके हैं, और इस बार बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बनने जा रही है." बैठक को लेकर तेजस्वी ने कहा कि बातचीत सकारात्मक रही. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि महागठबंधन की अगली बैठक 17 अप्रैल को पटना में होगी, जहां आगे की रणनीति तय की जाएगी.
हालांकि, यह साफ है कि कांग्रेस और आरजेडी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा कौन होगा. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पहले ही तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक इस पर साफ समर्थन नहीं दिया है. ऐसे में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की हालिया बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने खुद अपने हाथों से जूते पहनाए... जानिए कौन हैं रामपाल कश्यप; प्रधानमंत्री तक कैसे पहुंचा इनका नाम?