Bihar Chunav: बिहार मतदाता सूची रिवीजन का पहला फेज पूरा, जानिए कितने घरों में हुआ सर्वे; कितना काम बाकी?

    बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के रिवीजन में एक अहम अपडेट साझा किया है.

    Bihar Elections First phase of Bihar voter list revision completed
    Image Source: ANI

    बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के रिवीजन में एक अहम अपडेट साझा किया है. चुनाव आयोग के अनुसार, प्रदेश में लगभग 1.5 करोड़ घरों में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की पहली घर-घर यात्रा पूरी हो चुकी है. इन घरों में से लगभग सात करोड़ 90 लाख मतदाताओं के बीच ‘मतगणना फॉर्म’ पहुंचा दिए गए हैं, जो कुल वोटरों का करीब 87 फीसदी है. जिन घरों तक फॉर्म नहीं पहुंच पाए, उनमें या तो परिवार गैर-मौजूद थे, अथवा घर बंद मिले, या फिर उन मतदाताओं का निधन हो चुका था, या वे प्रवासी थे.

    बचे हुए 13 प्रतिशत घरों को अगले दो चरणों में कवर किया जाएगा

    चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को पूरी तरह से अद्यतित और त्रुटिहीन बनाने के लिए एक व्यापक रणनीति अपनाई है. इसके तहत प्रत्येक घर में तीन बार घर-घर संपर्क करने की योजना है. पहले चरण में 87 प्रतिशत तक का कवरेज पूरा हो चुका है और बचे हुए 13 प्रतिशत घरों को अगले दो चरणों में कवर किया जाएगा. इससे न केवल बंद घरों के वोटर, प्रवासी मतदाता, बल्कि अन्य छूटे हुए योग्‍य मतदाता भी सूची में शामिल हो सकेंगे.

    इस अभियान में बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) की भूमिका भी अहम है. कुल 1,54,977 BLA नियुक्त किए गए हैं, जो BLO के साथ मिलकर फॉर्म वितरण, सत्यापन और जमा करने की प्रक्रिया में सहयोग कर रहे हैं. फिलहाल लगभग 5 प्रतिशत फॉर्म पूरे होकर हस्ताक्षर सहित जमा हो चुके हैं, जो अभियान की तेजी को दर्शाते हैं. आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वह इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें, ताकि सूची की सटीकता सुनिश्चित हो सके.

    मतदाताओं से किया ये आवेदन

    निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि बिहार की अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर 2025 को प्रकाशित की जाएगी. यदि किसी मतदाता को अपनी जानकारी में सुधार या कोई आपत्ति दर्ज कराने की आवश्यकता हो, तो वह जिला मजिस्ट्रेट (DM) या मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के पास समयानुसार आवेदन कर सकता है. इस प्रक्रिया से मतदाताओं को अपनी जानकारी सुधारने और सूची में नाम दर्ज कराने का आखिरी मौका मिलेगा.

    चुनाव आयोग ने मतदाताओं से आवेदन किया है कि वह BLO और BLA की सहयोग करें, ताकि कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहे. विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए यह मतदाता सूची रिवीजन अभियान एक महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है. 7.90 करोड़ मतदाताओं की सटीक सूची चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने में मददगार होगी.

    ये भी पढ़ेंः डोभाल-राजनाथ ने जमीन तैयार की, अब जयशंकर करेंगे चीन में एंट्री; 20 दिन में बैक-टू-बैक दौरे से पाकिस्तान बेचैन!