Bihar Election 1st Phase: बिहार की सियासी ज़मीन एक बार फिर गर्म है. विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण 6 नवंबर को होने वाला है और मंगलवार (4 नवंबर) शाम प्रचार अभियान थमते ही अब सत्ता का असली फैसला जनता के हाथों में आ गया है.
राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव दो चरणों में होंगे, पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को. पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जबकि बाकी 122 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होगा.
एनडीए बनाम महागठबंधन, सीधी टक्कर का माहौल
बिहार का यह चुनाव एक बार फिर एनडीए और महागठबंधन के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है. एक ओर बीजेपी-जेडीयू गठबंधन राज्य की सत्ता पर वापसी की कोशिश में है, तो दूसरी ओर आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन जनता को बदलाव का संदेश दे रहा है.
प्रचार अभियान के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, पुत्रिया प्रियंका गांधी और कई दिग्गज नेताओं ने रैलियों में पूरे जोश के साथ जनता को लुभाने की कोशिश की.
पहले चरण में किन जिलों में डलेगा वोट
पहले चरण की 121 सीटें बिहार के 18 जिलों में फैली हुई हैं. पटना, नालंदा, बक्सर, भोजपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय और शेखपुरा.
पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों पर मुकाबला बेहद दिलचस्प रहेगा, इनमें दानापुर, फतुहा, मनेर, बिक्रम, मसौढ़ी, फुलवारी शरीफ, पालीगंज जैसी सीटों पर बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. इसी तरह, नालंदा की 7 सीटों, भोजपुर की 7, बक्सर की 4, सिवान की 8, गोपालगंज की 6, और वैशाली की 8 सीटों पर भी दिग्गज उम्मीदवार मैदान में हैं.
वोटरों और उम्मीदवारों की संख्या
पहले चरण में कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनके लिए 45 हजार 341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
इस चरण में कुल 1,314 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं. सुरक्षा को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने सख्त इंतज़ाम किए हैं. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.
मुख्य मुकाबले पर सबकी नजर
पहले चरण की वोटिंग में जिन सीटों पर पूरे राज्य की निगाहें टिकी हैं, उनमें
फतुहा (पटना): आरजेडी बनाम बीजेपी
मसौढ़ी (आरक्षित): जेडीयू बनाम आरजेडी
दरौंधा (सिवान): राजपूत और यादव वोट बैंक की परीक्षा
बेगूसराय: सीपीआई और बीजेपी का पुराना मुकाबला
मुजफ्फरपुर: कांग्रेस और बीजेपी में सीधी लड़ाई
अब जनता की बारी
अब जबकि सियासी शोर थम चुका है, बिहार की जनता यह तय करेगी कि अगली सरकार कौन बनाएगा, विकास के नाम पर एनडीए या बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर महागठबंधन. 6 नवंबर को बिहार की जनता अपने वोट से इस सवाल का पहला जवाब देगी, जबकि 11 नवंबर को दूसरे चरण के बाद तस्वीर और साफ हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- हूती और हमास से ईरान का मोह खत्म! इजरायल के खिलाफ इस नए हथियार को तैयार कर रहे खामेनेई, मोसाद सतर्क