शुरुआती रुझानों में NDA ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, 122 सीटों से ज्यादा पर बढ़त

    Bihar Elections Result 2025: पटना की ठंडी सुबह के साथ ही बिहार की राजनीति आज एक बार फिर गर्मा गई है. 14 नवंबर 2025 को सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना ने शुरुआती कुछ घंटों में ही राज्य की सत्ता की तस्वीर साफ करनी शुरू कर दी है.

    Bihar Elections Result 2025 NDA Leads on more than 150 seats
    Image Source: ANI

    Bihar Elections Result 2025: पटना की ठंडी सुबह के साथ ही बिहार की राजनीति आज एक बार फिर गर्मा गई है. 14 नवंबर 2025 को सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना ने शुरुआती कुछ घंटों में ही राज्य की सत्ता की तस्वीर साफ करनी शुरू कर दी है. जैसे-जैसे रुझान सामने आ रहे हैं, यह अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं कि बिहार की जनता इस बार किसके पक्ष में अपना भरोसा जताती दिख रही है. शुरुआती रुझानों में एनडीए भारी बढ़त के साथ सत्ता की दहलीज पर खड़ा नजर आ रहा है.


    सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना ने कुछ ही समय में स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि एनडीए इस बार भी बिहार की राजनीति में अपनी पकड़ बनाए रखने को तैयार है. शुरुआती आंकड़ों में गठबंधन ने बहुमत के लिए ज़रूरी 122 के आंकड़े को आराम से पार कर लिया है. रुझानों के अनुसार एनडीए 154 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महागठबंधन 82 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इस बीच, जनता दल (सेक्युलर) जैसे नए खिलाड़ी भी 4 सीटों पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं, जबकि अन्य उम्मीदवार 3 सीटों पर आगे हैं. हालांकि यह केवल शुरुआती स्थिति है, लेकिन ट्रेंड यह साफ संकेत देते हैं कि बिहार के नतीजे इस बार एकतरफा हो सकते हैं.

    कौन कितनी सीटों पर आगे

    पार्टी – आगे/जीता
    NDA – 154
    MGB – 82
    JSP – 4
    OTH – 3

    शुरुआती स्थिति में ये आंकड़े न केवल एनडीए की मजबूत स्थिति को दर्शाते हैं, बल्कि यह भी दिखाते हैं कि विरोधी दल इस बार बढ़त बनाने में कहीं पीछे छूटते नजर आ रहे हैं.

    बहुमत की राह और जनता का निर्णय

    बिहार में बहुमत हासिल करने के लिए 122 सीटों की जरूरत होती है. रुझानों में एनडीए इस सीमा को काफी पीछे छोड़ चुका है. इससे साफ है कि जनता इस चुनाव में गठबंधन को एक बार फिर अवसर देने के मूड में दिख रही है. हालांकि मतगणना अभी जारी है, लेकिन ट्रेंड इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि महागठबंधन को इस चुनाव में जनता का वह समर्थन नहीं मिल पाया जिसकी उन्हें उम्मीद थी.

    रिकॉर्ड मतदान, जनता की नई उम्मीदें

    इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव ने एक नया इतिहास रचा है. 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में हुए मतदान में कुल 67.13% वोट पड़े, जो 1951 के बाद सबसे अधिक है. यह न केवल चुनावी उत्साह को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि लोग इस बार अपने वोट के जरिए बदलाव या स्थिरता का मजबूत संदेश देना चाहते हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार महिलाओं और युवाओं की भागीदारी भी रिकॉर्ड स्तर पर रही. इसे संकेत के तौर पर देखा जा रहा है कि नयी पीढ़ी अब राज्य की सत्ता और नीतियों पर अपनी मजबूत भूमिका निभाना चाहती है.

    अब किसके हाथ में आएगी सत्ता की चाबी?

    बिहार की तकदीर का फैसला आज शाम तक साफ हो जाएगा. सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि आखिर चुनावी जंग में किसकी जीत होती है—स्थिरता का वादा करने वाला एनडीए या बदलाव का दावा करने वाला महागठबंधन. हालांकि शुरुआती रुझानों से तस्वीर बहुत हद तक साफ होती दिख रही है, लेकिन अंतिम नतीजों का इंतजार सबको है. बिहार राजनैतिक रूप से हमेशा दिलचस्प रहा है और 2025 का यह चुनाव भी किसी बड़े मोड़ से कम नहीं.

    यह भी पढ़ें: Bihar Chunav Result LIVE Counting: पोस्टल बैलेट की गिनती जारी, NDA ने महागठबंधन पर बनाई बढ़त, UPDATES