अक्षय खन्ना, जिन्हें हाल ही में फिल्म धुरंधर में उनके शानदार अभिनय के लिए सराहा जा रहा है, अब अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. धुरंधर में उनके द्वारा निभाए गए रहमान डकैत के नेगेटिव किरदार ने दर्शकों और समीक्षकों दोनों को प्रभावित किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्षय खन्ना की अगली फिल्में और भी दिलचस्प होने वाली हैं? आइए, जानते हैं उनकी आगामी फिल्मों के बारे में.
महाकाली में निभाएंगे अहम किरदार
अक्षय खन्ना की अगली फिल्म महाकाली है, जिसे साउथ के मशहूर निर्देशक प्रशांत वर्मा बना रहे हैं. प्रशांत वर्मा का नाम पहले हनु-मैन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से जुड़ा हुआ है. महाकाली में अक्षय खन्ना असुर गुरू शुक्राचार्य के रूप में नजर आएंगे. इस फिल्म में अक्षय का पहला लुक पहले ही सामने आ चुका है, और उनका यह रूप इतना बदल चुका है कि दर्शक उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे हैं. महाकाली के जरिए अक्षय खन्ना तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू भी करेंगे. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.

धुरंधर 2 में लौटेंगे अक्षय खन्ना
धुरंधर में भले ही अक्षय खन्ना के किरदार की मौत दिखाई गई हो, लेकिन दर्शकों को उनके बारे में और जानने का मौका मिलेगा. धुरंधर का सीक्वल धुरंधर 2 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा. इस फिल्म में अक्षय खन्ना का पास्ट और उनका किरदार एक नई दिशा में देखने को मिलेगा. इस फिल्म के जरिए अक्षय एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह की धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, मंगलवार को हुआ छप्परफाड़ कलेक्शन