टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 का सफर जितना रोमांचक होता जा रहा है, उतनी ही तेजी से विवाद भी बढ़ रहे हैं. हर हफ्ते नए टास्क, झगड़े और ट्विस्ट के बावजूद इस बार शो की पकड़ दर्शकों पर ढीली पड़ती दिखाई दे रही है. हाल ही में आई टीआरपी रिपोर्ट में शो को बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा है, जिसने मेकर्स की चिंताओं को और बढ़ा दिया है.
इस हफ्ते बिग बॉस 19 को सिर्फ 1.4 टीआरपी रेटिंग मिली, जो पिछले सीजनों की तुलना में काफी कम है. सोशल मीडिया पर फैंस का आरोप है कि शो में हो रहे “अनफेयर एलिमिनेशन” और कुछ गलत फैसलों की वजह से दर्शकों की नाराजगी बढ़ी है. मृदुल तिवारी के मिड-वीक एविक्शन के बाद तो सोशल मीडिया पर बवाल ही मच गया. फैंस लगातार मेकर्स के फैसलों पर सवाल उठा रहे हैं और शो की पारदर्शिता को लेकर बोल रहे हैं.
वीकेंड का वार में नहीं दिखेंगे सलमान खान?
सबसे बड़ी चर्चा शो के होस्ट सलमान खान को लेकर है. ख़बरें हैं कि इस हफ्ते के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान नज़र नहीं आएंगे. असल में, वह अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बेहद व्यस्त हैं, इसलिए इस बार शूट वह नहीं कर पाए. उनकी जगह मशहूर डायरेक्टर और एक्शन के बादशाह रोहित शेट्टी शो को होस्ट कर सकते हैं. हालांकि मेकर्स की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है, लेकिन अंदर की खबरों के अनुसार रोहित शेट्टी का नाम लगभग तय माना जा रहा है. पहले ऐसी चर्चा थी कि फराह खान एपिसोड होस्ट कर सकती हैं, लेकिन अब समीकरण बदल चुके हैं.
भाईजान की कमी जरूर खलेगी
फैंस भले ही रोहित शेट्टी के दमदार अंदाज के लिए उत्साहित हों, लेकिन सलमान खान की मौजूदगी किसी भी वीकेंड का वार का सबसे बड़ा आकर्षण होती है. इसलिए इस बार दर्शकों को भाईजान की कमी जरूर महसूस होगी. सलमान के बिना एपिसोड कैसा रहेगा, यह देखना दिलचस्प होगा.
एक फैसले से पूरा घर नॉमिनेट, गौरव खन्ना बने वजह
इस हफ्ते शो में एक बड़ा झटका तब लगा जब पूरा घर नॉमिनेशन में चला गया. और इसके जिम्मेदार थे कंटेस्टेंट गौरव खन्ना. कैप्टेंसी टास्क के दौरान लिए गए उनके फैसले ने सभी घरवालों को नॉमिनेट करवा दिया.इस अप्रत्याशित मोड़ ने दर्शकों में उत्सुकता के साथ-साथ नाराजगी भी बढ़ा दी है. अब हर घरवाला खतरे में है, और यह देखना रोमांचक होगा कि इस वीकेंड कौन सुरक्षित रहता है और किसे बेघर होना पड़ता है.
रोहित शेट्टी की एंट्री से बढ़ेगा ड्रामा
अगर खबरें सही निकलीं और रोहित शेट्टी इस हफ्ते होस्टिंग करते दिखे, तो उनका एंट्री स्टाइल ही घर में खलबली मचा सकता है. वो अपने सख्त रवैये, बेबाक कमेंट और कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में घर में चल रहे लगातार झगड़े, गंदी राजनीति, बदलते समीकरण सब पर उनकी प्रतिक्रिया देखना बेहद मजेदार होगा.
दिसंबर में ग्रैंड फिनाले, अभी बाकी हैं कई धमाके
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले दिसंबर में होने वाला है. यानी अभी शो में कई नए ट्विस्ट, सरप्राइज और ड्रामा आने बाकी हैं. हर गुजरते हफ्ते के साथ इस सीजन की अनप्रेडिक्टेबल कहानी दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ा रही है. कौन बनेगा विनर? कौन टिक पाएगा? और कौन बाहर होगा—इसका जवाब आने वाले एपिसोड्स में मिलेगा.
यह भी पढ़ें: कैंडी अस्पताल का कर्मचारी गिरफ्तार, ICU से शेयर किया था धर्मेंद्र का VIDEO