कैंडी अस्पताल का कर्मचारी गिरफ्तार, ICU से शेयर किया था धर्मेंद्र का VIDEO

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जब हाल ही में तबीयत बिगड़ने के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए, तो उनके स्वास्थ्य को लेकर देशभर में चिंता की लहर दौड़ गई. इलाज के दौरान उन्हें लेकर कई तरह की अफवाहें चल पड़ीं.

    Dharmendra Hospital Video from icu privacy breached accused arrested
    Image Source: Social Media

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जब हाल ही में तबीयत बिगड़ने के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए, तो उनके स्वास्थ्य को लेकर देशभर में चिंता की लहर दौड़ गई. इलाज के दौरान उन्हें लेकर कई तरह की अफवाहें चल पड़ीं. इसी बीच अस्पताल से एक ऐसा वीडियो लीक हुआ जिसने परिवार, प्रशंसकों और अस्पताल प्रशासन सभी को हैरान और नाराज़ कर दिया. बिना अनुमति आईसीयू में रिकॉर्ड किया गया यह वीडियो न सिर्फ निजता का उल्लंघन था बल्कि कानूनन भी गंभीर अपराध है.


    धर्मेंद्र कुछ दिनों से तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती थे और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा था. सोशल मीडिया पर अचानक उनकी मृत्यु की अफवाह फैल गई, जिसके बाद उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल सामने आईं. दोनों ने बयान जारी कर साफ किया कि धर्मेंद्र बिल्कुल सुरक्षित हैं और उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है. उनके इस बयान के बाद भी सोशल मीडिया पर हलचल जारी रही, लेकिन परिवार ने संयम बनाए रखा.

    आईसीयू का वीडियो वायरल, परिवार टूट गया

    सबसे बड़ा विवाद उस समय खड़ा हुआ जब आईसीयू के अंदर से चोरी-छिपे शूट किया गया एक वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में धर्मेंद्र अस्पताल के बिस्तर पर बेहोश दिखाई दे रहे थे. उनके बेटे सनी और बॉबी देओल उनके पास खड़े थे, जबकि पहली पत्नी प्रकाश कौर पास ही बैठकर रोते हुए उन्हें आवाज़ दे रही थीं. कई क्षण भावुक कर देने वाले थे. प्रकाश कौर बार-बार धर्मेंद्र को जगाने की कोशिश करती दिखीं और उनकी हालत ने आसपास मौजूद सभी लोगों की आंखें नम कर दीं. परिवार के इतने निजी क्षणों का सार्वजनिक होना सभी के लिए बेहद तकलीफ़देह रहा. अस्पताल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वीडियो बनाने वाले कर्मचारी की पहचान की और उसे हिरासत में ले लिया.

    निजता की अपील और आधिकारिक बयान

    12 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद देओल परिवार ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें उन्होंने सभी से अफवाहें फैलाने से बचने और परिवार की निजता बनाए रखने की अपील की. बयान में कहा गया कि धर्मेंद्र घर पर आराम कर रहे हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. परिवार ने शुभचिंतकों के प्यार और दुआओं के लिए आभार जताते हुए अनुरोध किया कि इस कठिन समय में किसी भी तरह की अटकलों से परहेज किया जाए.

    सनी देओल का गुस्सा: पैपराजी को लगाई फटकार

    घटना के अगले ही दिन सनी देओल का गुस्सा फूटा, जब वह अपने घर के बाहर मौजूद मीडिया फोटोग्राफरों को देखकर परेशान हो गए. सनी ने हाथ जोड़कर कहा कि उनके पिता को शांति और आराम की जरूरत है, ऐसे में इस तरह भीड़ लगाना बेहद गलत है. उन्होंने पैपराजी से कहा कि ऐसे समय में संवेदनशील और जिम्मेदार होना चाहिए, क्योंकि हर किसी के घर में माता-पिता होते हैं और किसी की निजी ज़िंदगी में इस प्रकार हस्तक्षेप करना ठीक नहीं. सनी का यह रिएक्शन साबित करता है कि परिवार इस मुश्किल दौर से गुजर रहा है और उन्हें लगातार मिल रही अनचाही पब्लिसिटी से चोट पहुंच रही है.

    यह भी पढ़ें: 'फोटो ले रहे हो, शर्म नहीं आती...' धर्मेंद्र के घर के बाहर खड़े पैपराजी पर भड़के सनी देओल, VIDEO वायरल