Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर से इस हफ्ते एक ऐसा एविक्शन हुआ जो दर्शकों के बीच चर्चा का मुद्दा बन गया है. मृदुल तिवारी, जो शो में अपनी शांत लेकिन स्पष्ट राय वाली छवि के लिए जाने जाते थे, कम वोट मिलने के कारण अचानक बाहर हो गए. उनका एविक्शन जहां फैंस को चौंकाने वाला लगा, वहीं खुद मृदुल भी इस फैसले से खासे निराश दिखाई दिए. घर से बाहर आते ही उन्होंने अपने सफर, कुछ खास कंटेस्टेंट्स और शो की वोटिंग प्रक्रिया पर खुलकर बात की.
मीडिया से बातचीत के दौरान मृदुल ने साफ कहा कि उनका एविक्शन उन्हें स्वीकार नहीं है. उनका दावा है कि वो घर में उन प्रतिभागियों में से थे जिन्हें हमेशा अच्छे वोट मिले, ऐसे में सिर्फ कुछ वोटों के अंतर से बाहर होना उन्हें गलत लगता है. बातचीत का रुख जब तान्या मित्तल की ओर मुड़ा तो मृदुल ने बेझिझक उन पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि तान्या जितना खुद को सच्चा और क्लासी दिखाती थीं, उतना वो बिल्कुल नहीं थीं. मृदुल के मुताबिक, तान्या की पर्सनालिटी घर से बाहर आने के बाद और भी बनावटी लगने लगी है. उन्होंने कहा, “अगर आपके पास सच में इतना पैसा है, इतने बड़े स्तर की लाइफ है, तो इसे हर वक्त ज़ोर-ज़ोर से बताने की क्या जरूरत है? अगर कोई चीज़ असली होती है, तो उसे साबित करने की आवश्यकता नहीं पड़ती.” मृदुल ने यह भी कहा कि तान्या का अपनी नेटवर्थ को हजारों करोड़ बताना उन्हें बिल्कुल भी सच्चा नहीं लगा और वो इस दावे को "मनगढ़ंत कहानी" बताते हैं.
फरहाना भट्ट की लोकप्रियता पर सवाल
बिग बॉस के घर में फरहाना भट्ट हमेशा विवादों के केंद्र में रहीं. उनके झगड़े, तीखे कमेंट्स और घरवालों से लगातार टकराव ने उन्हें चर्चा में बनाए रखा. लेकिन जहां घरवालों को उनका रवैया परेशान करता था, वहीं दर्शक उन्हें काफी लाइक कर रहे थे. मृदुल इस बात से हैरान हैं कि आखिर फरहाना को इतनी तारीफें क्यों मिल रही हैं. उन्होंने कहा, “फरहाना बेहद कठिन स्वभाव की हैं. वो हमेशा कैमरे में रहना चाहती हैं. मैंने उनकी किसी बात पर भरोसा नहीं किया. वो लोगों के बीच जो छवि बनाती हैं, वो असली नहीं है.”उन्होंने आगे कहा कि जो व्यवहार फरहाना ने शो में अपनाया, वो प्रशंसा के लायक नहीं था. मृदुल का मानना है कि अगर यही एटीट्यूड दर्शकों को पसंद आ रहा है, तो वे अपनी सामान्य जिंदगी में रहकर ही ज्यादा खुश हैं.
शो के संभावित विजेता पर मृदुल की राय
बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद जब उनसे पूछा गया कि वो किसे शो जीतते देखना चाहते हैं, तो मृदुल ने बिना झिझक गौरव खन्ना का नाम लिया. उन्होंने गौरव को मजबूत दावेदार बताया और कहा कि उनका गेमप्ले स्थिर और प्रभावशाली रहा है. करीब 80 दिनों तक घर में रहने के बाद मृदुल शो से बाहर निकले. दर्शकों ने उन्हें खूब सपोर्ट किया, लेकिन खुद मृदुल का मानना है कि उनके गेम में कई कमजोरियां थीं, और कई बार इसी कारण वह सलमान खान की आलोचनाओं का भी सामना कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: क्या फीका रहेगा इस बार बिग-बॉस का वीकेंड का वार? फैंस को खलेगी सलमान की कमी