बिग-बॉस हाउस से बाहर हुईं मालती चाहर, जानें टॉप-5 फाइनलिस्ट के नाम

    सीजन 19 का माहौल अब तेज़ी से रोमांचक हो चुका है. जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है, घर के हर कोने में तनाव, गेमप्लान और इमोशंस एक साथ उमड़ रहे हैं. गुरुवार के एपिसोड में तो माहौल ऐसा बना कि दर्शक भी हैरान रह गए. एक अनपेक्षित मोड़ ने पूरे घर को हिला दिया.

    Bigg Boss 19 Malti Chahar Got Evicted Top 5 Finalist Locked see list here
    Image Source: Social Media

    सीजन 19 का माहौल अब तेज़ी से रोमांचक हो चुका है. जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है, घर के हर कोने में तनाव, गेमप्लान और इमोशंस एक साथ उमड़ रहे हैं. गुरुवार के एपिसोड में तो माहौल ऐसा बना कि दर्शक भी हैरान रह गए. एक अनपेक्षित मोड़ ने पूरे घर को हिला दिया, जब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर को अचानक घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इस एविक्शन ने न सिर्फ खेल की दिशा बदल दी, बल्कि फिनाले की दौड़ में शामिल होने वाले टॉप 5 फाइनलिस्ट की तस्वीर भी बिल्कुल साफ कर दी.

    गुरुवार के एपिसोड में बिग बॉस ने सभी असुरक्षित घरवालों को एक विशेष टास्क के लिए गार्डन एरिया में बुलाया. वहां रखे एक बड़े कड़ाह के जरिए फैसला होना था कि कौन आगे बढ़ेगा और किसे घर छोड़ना होगा. हर कंटेस्टेंट को अपना नाम एक कार्ड पर लिखकर उस कड़ाह में डालना था. हरा धुआं मतलब सुरक्षित, सफेद धुआं मतलब इंतजार और लाल धुआं… यानी यात्रा खत्म. घर वाले सांसें थामकर इस टास्क को देखते रहे, क्योंकि हर कार्ड के साथ खेल का भविष्य बदल रहा था.

    मालती चाहर का सफर अचानक हुआ खत्म

    गौरव खन्ना पहले से ही फिनाले के लिए सेफ थे, इसलिए वे अलग खड़े रहे. इसके बाद प्रणित मोरे, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट—इन चारों के कार्ड पर हरा धुआं निकला और वे सुरक्षित घोषित हो गए.सबसे आख़िर में बारी आई मालती चाहर की. जैसे ही उनका कार्ड कड़ाह में गिरा, लाल धुआं उठने लगा. पूरा घर सन्न रह गया. मालती भावुक हो उठीं, क्योंकि फिनाले से कुछ ही दिन पहले बाहर होना किसी भी कंटेस्टेंट के लिए सबसे बड़ा झटका होता है. वाइल्ड कार्ड के तौर पर आई मालती ने कम समय में घर में अपनी मजबूत पहचान बनाई थी, इसलिए उनका जाना कई लोगों के लिए चौंकाने वाला रहा.

    बिग बॉस 19 के टॉप 5 फाइनलिस्ट तय

    मालती के बाहर होते ही सीजन के टॉप 5 फाइनलिस्ट भी आधिकारिक रूप से तय हो गए. अब ट्रॉफी की लड़ाई इन पांच चेहरों के बीच होगी:

    • गौरव खन्ना
    • प्रणित मोरे
    • तान्या मित्तल
    • अमाल मलिक
    • फरहाना भट्ट JioHotstar ने भी इन पांचों की तस्वीर पोस्ट कर फैंस को यह खबर दी कि दर्शकों के प्यार और वोट ने इन्हें फाइनल में जगह दिलाई है.

    ग्रैंड फिनाले की उलटी गिनती शुरू

    अब सबकी निगाहें टिकी हैं 7 दिसंबर 2025, रविवार के दिन पर—जब बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले होगा. दर्शक भी उत्साहित हैं यह देखने के लिए कि सीजन की शुरुआत से लेकर अब तक सबसे मजबूत खेल दिखाने वाला विनर कौन बनता है.

    यह भी पढ़ें: क्या T-सीरीज के मालिक का हो रहा तलाक? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी