फिनाले आते-आते दोस्ती में दरार? लड़ पड़ीं फरहाना और तान्या, एक दूसरे को सुनाई खरी-खरी; देखें VIDEO

    बिग बॉस का घर जैसे-जैसे फिनाले के करीब आता है, रिश्तों की परीक्षाएँ और भी कठिन होती जाती हैं. कुछ हफ्ते पहले तक जो चेहरे एक-दूसरे के सहारे बने हुए थे, आज वही एक-दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आते हैं.

    Bigg Boss 19 Farhana and Tanya Mittal Fight Before finale new promo video released on social media
    Image Source: Social Media

    बिग बॉस का घर जैसे-जैसे फिनाले के करीब आता है, रिश्तों की परीक्षाएँ और भी कठिन होती जाती हैं. कुछ हफ्ते पहले तक जो चेहरे एक-दूसरे के सहारे बने हुए थे, आज वही एक-दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आते हैं. यही कहानी है तान्या मित्तल और फरहाना भट की, जिनकी नई वायरल लड़ाई ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.


    7 दिसंबर को होने वाले ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना अपनी जगह पहले ही सुनिश्चित कर चुके हैं. अब बाकी कंटेस्टेंट्स में से सिर्फ चार नाम फिनाले तक पहुँच पाएंगे. इस वक्त रेस में फरहाना भट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, प्रणित मोरे और मालती चाहर शामिल हैं. लेकिन फिनाले की सीट पूरी होने से पहले एक कंटेस्टेंट घर से बाहर का रास्ता देखेगा.

    तान्या और फरहाना की भिड़ंत बनी एपिसोड की हाईलाइट

    नए प्रोमो में दोनों के बीच तगड़ा टकराव देखने को मिला. फरहाना तान्या से उनकी पुरानी बात याद दिलाती हैं—कि तान्या ने उन्हें सबसे मजबूत खिलाड़ी कहा था और अपना कम्पटीशन भी. जवाब में तान्या कहती हैं कि वक्त के साथ भावनाएँ बदल जाती हैं. फरहाना इस पर चुटकी लेते हुए कहती हैं कि बदलता वक्त नहीं, बल्कि तान्या की चालें हैं. वह आरोप लगाती हैं कि तान्या ने शो में आगे बढ़ने के लिए उन्हें यूज किया और अब गेम बदलने लगी हैं. तान्या भी पीछे हटने वाली नहीं थीं. उन्होंने गुस्से में कहा कि अगर वह दूर रहना चाहती हैं तो फरहाना क्यों उनके पास आ रही हैं. उन्होंने यह तक कह दिया कि फरहाना कभी विनर नहीं बन सकतीं.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    आज के एपिसोड में होगा असली धमाका

    तान्या और फरहाना की यह बहसबाजी आज के एपिसोड में पूरे रंग में देखने को मिलेगी. इसके साथ ही एक कंटेस्टेंट का सफर भी आज खत्म हो सकता है, जिसकी वजह से घर का माहौल और भी तनावपूर्ण हो चुका है.

    यह भी पढ़ें: '1 हफ्ते का बॉयफ्रेंड बनेगा?' फरहाना पर ऐसा कमेंट कर बुरे फंसे गौरव खन्ना; सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल