Harshvardhan Jain Fraud: गाजियाबाद के कविनगर में एक आलीशान कोठी में एक फर्जी दूतावास का संचालन हो रहा था, जिसमें चार काल्पनिक देशों के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा था. इन देशों का नाम था- West Arctica, Saborga, Poulvia, और Lodonia. ये सभी देश असल में मौजूद नहीं थे, मगर इनका दूतावास गाजियाबाद में सक्रिय था. यह पूरी कहानी उस वक्त सामने आई, जब पुलिस ने इस फर्जी दूतावास की छानबीन की और असलियत का खुलासा किया.