Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा के सिरसा चौराहे के पास पत्नी निक्की को जलाकर मार डालने के आरोपी विपिन का पुलिस ने एनकाउंटर किया है. इस मुठभेड़ में विपिन के पैर में गोली लगी है. जानकारी के मुताबिक आरोपी विपिन ने पुलिस की पिस्टल छीनकर फरार होने की कोशिश की, उसी दौरान पुलिस ने भागते हुए विपिन के पैर में गोली मारी और उसको दबोच लिया.
पुलिस ने बताया कि विपिन को मेडिकल कराने के लिए ले जाया जा रहा था, तभी उसने भागने की कोशिश की. वह पुलिस का सपोर्ट नहीं कर रहा था और सही जानकारी नहीं दे रहा था. इस कारण पुलिस ने उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. अब पुलिस की जांच टीमें उसके परिवार के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए बनाई गई हैं, जो अभी तक फरार हैं. पुलिस ने बताया कि वह जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेगी. घायल विपिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की रात: जिंदा जला दिया गया
बीते 21 अगस्त को निक्की के साथ हो रही मारपीट का वीडियो उसकी बहन कंचन ने रिकॉर्ड किया. वीडियो में देखा गया कि कैसे सास और पति दोनों मिलकर उसे पीट रहे थे. कुछ ही देर में उसे आग लगा दी गई. बुरी तरह जल चुकी निक्की को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
"ये अचानक नहीं हुआ... ये साजिश थी"
कंचन का साफ आरोप है कि यह कोई तात्कालिक गुस्से में उठाया गया कदम नहीं था, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी. बीते 8-9 दिन से घर का माहौल तनावपूर्ण था. हर दिन विवाद, मारपीट और धमकियों से निक्की का दम घुटता जा रहा था.
मोबाइल गिफ्ट के लिए चाहिए थे पैसे
कंचन ने यह भी बताया कि विपिन को अपने अफेयर्स में चल रही लड़कियों को मोबाइल फोन गिफ्ट करना था, जिसके लिए वो पैसों की मांग करता था. निक्की जब विरोध करती, तो उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी जाती थी.
इंसाफ की लड़ाई
फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन निक्की के परिवार की मांग है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. परिवार न्याय के लिए धरने पर बैठा है. उनका सवाल सीधा है, एक और बेटी की जान जाने के बाद भी क्या दोषी खुले घूमते रहेंगे?
यह भी पढ़ें- अनीश दयाल सिंह बने देश के डिप्टी NSA, एनएसजी और सीआरपीएफ में दे चुके हैं सेवा