Suraj Yadav Encounter: उत्तर प्रदेश और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक कुख्यात इनामी अपराधी का अंत हो गया. रविवार रात बड़ढा नहर पुल पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया. मारा गया बदमाश बिहार का डब्लू यादव उर्फ सूरज यादव था, जिस पर दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे.
कैसे हुआ एनकाउंटर?
सीओ गढ़मुक्तेश्वर वरुण मिश्रा ने जानकारी दी कि सिंभावली पुलिस बड़ढा नहर पुल पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध युवक बाइक से आता दिखा. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने जवाब में सीधे गोली चला दी. इसके बाद आरोपी जंगल की ओर भागने लगा.
तीन एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई
भागते हुए बदमाश का पीछा पहले से कर रही थी यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट और बिहार एसटीएफ. तीनों टीमें एक साथ जंगल में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर उसे पकड़ने की कोशिश करने लगीं, लेकिन बदमाश लगातार फायरिंग करता रहा. आख़िरकार पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कौन था ये इनामी बदमाश?
एनकाउंटर में मारा गया अपराधी डब्लू यादव पुत्र सूर्य नारायण यादव, बिहार के बेगूसराय जनपद स्थित साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञानडोल गांव का रहने वाला था.
50,000 रुपये का इनामी
कई गंभीर मामलों में वांछित
बिहार पुलिस की लंबे समय से तलाश में
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
एनकाउंटर के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई को अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- मनसा देवी के बाद अब बाराबंकी के महादेव मंदिर में हादसा, 2 लोगों की मौत, 29 घायल