Barabanki Mahadev temple accident: सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव के दर्शन के लिए जुटी श्रद्धा, अचानक चीख-पुकार और भगदड़ में बदल गई. रविवार रात बाराबंकी जिले के औसानेश्वर महादेव मंदिर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने भक्तों की श्रद्धा को अफरा-तफरी और भय में बदल दिया.
सावन के तीसरे सोमवार पर जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़ के बीच रात करीब 2 बजे मंदिर परिसर में करंट फैल गया. हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
कैसे हुआ हादसा?
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के मुताबिक, कुछ बंदरों के बिजली के तार पर कूदने से हाई वोल्टेज तार टूटकर मंदिर परिसर के टीन शेड पर गिर पड़ा. इसी के चलते टीन शेड में करंट दौड़ गया और लोगों में भगदड़ मच गई.
भक्तों की चीखें और भगदड़ का मंजर
रात 12 बजे के बाद जब जलाभिषेक शुरू हुआ, तो मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. जैसे ही करंट फैला, अचानक चीख-पुकार मच गई, लोग इधर-उधर भागने लगे. कुछ लोग बेहोश होकर गिर पड़े और इसी अफरा-तफरी में कई लोग घायल हो गए.
घायलों का इलाज जारी
घायलों को हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, और कुछ को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही डीएम शशांक त्रिपाठी, एसपी अर्पित विजयवर्गीय सहित प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया.
मंदिर परिसर फिर सामान्य
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से अब मंदिर परिसर में स्थिति सामान्य है. श्रद्धालु वापस दर्शन-पूजन में लगे हुए हैं. हालांकि, घटना की जांच जारी है, और प्रशासन ने मंदिर परिसर में सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा शुरू कर दी है.
मनसा देवी मंदिर की भगदड़ भी ताजा है यादों में
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब ठीक एक दिन पहले हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में करंट की अफवाह से मची भगदड़ में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. ऐसे हादसे सावन के मौके पर सुरक्षा प्रबंधन पर सवाल खड़े करते हैं.
450 साल पुरानी आस्था की प्रतीक
बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र में स्थित औसानेश्वर महादेव मंदिर, एक पौराणिक स्थल है जो लगभग 450 वर्ष पुराना है और ढाई एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. सावन में यहां दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है.
ये भी पढ़ें- UPI से लेकर LPG तक, 1 अगस्त से बदल जाएंगे रोजमर्रा के ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर!