इंदौर से एक हैरान करने वाली और दुखद खबर सामने आई है, जहां कोबरा सांप को पकड़ने गए एक आरक्षक की ज़िंदगी खेल-खेल में खत्म हो गई. कई बार सांप पकड़ चुके इस बहादुर आरक्षक ने शायद नहीं सोचा था कि यह मिशन उसका आखिरी साबित होगा.
क्या है पूरा मामला?
यह घटना मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की है, जहां सदर बाजार इलाके में एक कोबरा सांप देखे जाने की सूचना मिली थी. फर्स्ट बटालियन में तैनात आरक्षक संतोष चौधरी मौके पर पहुंचे. उन्हें पहले भी सांप पकड़ने का अनुभव था, इसलिए उन्होंने खुद ही रेस्क्यू की जिम्मेदारी ली.
कोबरा के साथ पोज़ लेना बना जानलेवा
रेस्क्यू के दौरान सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन आरक्षक संतोष ने कोबरा के साथ पोज़ लेने की कोशिश की. इसी दौरान कोबरा ने अचानक उनके हाथ पर काट लिया. घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यह पूरा दृश्य रिकॉर्ड हुआ है.
अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत
सांप के काटते ही जहर तेजी से उनके शरीर में फैलने लगा. आस-पास मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इलाज शुरू होने से पहले ही संतोष की मौत हो गई. डॉक्टरों के अनुसार, जहर ने शरीर को बहुत तेजी से प्रभावित किया.
इंदौर में 17 साल से सेवा कर रहे कांस्टेबल संतोष चौधरी की मौत जहरीले साँप के काटने से हो गई।
— praveen jain 🇮🇳 (@PravinJain121) September 22, 2025
साँप पकड़ने और उसके साथ तस्वीर खिंचवाने के दौरान हादसा हुआ। इलाज के बावजूद वे बच नहीं सके.. pic.twitter.com/FSoPv7ccJv
पहले भी कई बार किया था रेस्क्यू
संतोष चौधरी को सांप पकड़ने का अनुभव था और वह पहले भी कई बार इस तरह के रेस्क्यू कर चुके थे. लेकिन इस बार मामूली सी लापरवाही जानलेवा साबित हुई. कोबरा जैसे खतरनाक सांप के साथ खेलना या पोज़ लेना, विशेषज्ञों के मुताबिक बेहद जोखिम भरा होता है.
परिवार में मचा कोहराम
संतोष चौधरी अपने पीछे पत्नी और एक बेटे को छोड़ गए हैं. जैसे ही यह खबर उनके घर पहुंची, पूरे परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई.
ये भी पढ़ें: एमपी पुलिस में निकली बंपर वैकेंसी, ASI और सूबेदार के पदों पर होगी भर्ती, यहां जानें सभी डिटेल्स