'भाषा का ज्ञान हो पर मातृभाषा नहीं भूलनी चाहिए', भारत 24 Conclave में बोले राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

    भारत 24 के खास कार्यक्रम 'विजन ऑफ न्यू इंडिया विकसित राजस्थान' में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, एग्रीकल्चर एंड फैमिली वेलफेयर मंत्री भागिरथ चौधरी, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, केंद्रीय मंत्री जोगराम पटेल, अविनाश गहलोत, झाबर सिंह खर्रा, जवाहर सिंह बेढम, हीरा लाल नागर ने कार्यक्रम में शिरकत की. 

    Bharat 24 Conclave Viksit Rajasthan Madan Dilawar on education
    Image Source: Bharat 24

    भारत 24 के खास कार्यक्रम 'विजन ऑफ न्यू इंडिया विकसित राजस्थान' में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, एग्रीकल्चर एंड फैमिली वेलफेयर मंत्री भागिरथ चौधरी, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, केंद्रीय मंत्री जोगराम पटेल, अविनाश गहलोत, झाबर सिंह खर्रा, जवाहर सिंह बेढम, हीरा लाल नागर ने कार्यक्रम में शिरकत की. 

    इस खास कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी पहुंचे उन्होंने राजस्थान के शिक्षा क्षेत्र में हुए विकास को लेकर खुलकर चर्चा की और बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान आज आगे बढ़ रहा है. 


    क्यों दो बार सीट बदलने की पड़ी जरूरत

    भारत 24 के इस खास कार्यक्रम में जब शिक्षा मंत्री से सवाल किया गया कि आखिर उन्हें अपनी सीट बदलने की क्या जरूरत पड़ी? इस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह पार्टी तय करती है कि आखिर कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि हम जो काम करते हैं, उसकी चर्चा और सुगंध पूरे राजस्थान में होती है. 

    भाषा का ज्ञान हो पर मातृभाषा नहीं भूलनी चाहिए

    उन्होंने कहा कि विदेश में लोग अपनी भाषा पर ही पकड़ रखते हैं. शिक्षा मंत्री ने उदहारण देते हुए कहा कि जापान डेवलप देश है, क्या वहां पर अंग्रेजी को इतनी तवज्जो दी जाती है? उन्होंने कहा कि सभी भाषा का ज्ञान होना चाहिए लेकिन मातृभाषा को कभी नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो हम मातृभाषा में सीख सकते हैं, वो अन्य भाषाओं में नहीं सीख सकते. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो हमारी जो राष्ट्र शिक्षा नीति आई है उसमें ये है कि हमारी मातृभाषा में बच्चों को शिक्षा दी जाए. 

    यहां देखें VIDEO

    कांग्रेस को मातृभाषा से एलर्जी है 

    उन्होंने इस बातचीत के दौरान विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस को  मातृभाषा से एलर्जी है. आप देख सकते हैं कि उनकी पार्टी ने सिर्फ अंग्रेजी विद्यालयों के बोर्ड लगाए. उन्होंने कहा कि वह अंग्रेजी भाषा के विरोध में नहीं है, लेकिन हमें मातृभाषा में पिछड़ना नहीं चाहिए.  इसी दौरान उन्होंने हाल ही में हुए झालावाड़ हादसे पर भी बात की. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को अपने कार्यकाल में बिल्डिंग बनाते समय प्रावधान पास करना चाहिए था. जिसमें ये जरूरी होता कि बिल्डिंग बनाते समय उसकी निर्माण तिथि लिखी जाए. साथ ही उसकी उम्र की अंतिम तिथि भी लिखी जाए. इस से पता लगने में आसानी होती कि ये बिल्डिंग किस समय जर्जर होने वाली है. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, पर हमारी सरकार ऐसा करने जा रही है. 


    शिक्षा क्षेत्र में क्या विकास हुआ? 

    कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री से ये सवाल किया गया कि आखिर शिक्षा के क्षेत्र में कितना विकास हुआ है. इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे जो बोर्ड की परिक्षा के परिणाम आए हैं. उसमें 18 हजार से ज्यादा बच्चे सरकारी विद्यालयों के जो सरकारी स्कूल से पढ़े हैं. 13 हजार बच्चे प्राइवेट स्कूल से पढ़े हैं इन बच्चों ने 75 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं. उन्होंने कहा कि इससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में किस तरह निरंतर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इसके कई कारण है पहला हमारा प्रबंधन ठीक है. दूसरा हमने शिक्षकों से ये निवेदन किया है कि ये बच्चे हमारे हैं और यही भारत के निर्माता हैं. 


    महिलाओं की शिक्षा पर विकास 

    आज भी कई ग्रामीण इलाकें ऐसे हैं जहां महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके लिए सरकार की ओर से क्या कार्य किए गए. जब शिक्षा मंत्री से इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम बहनों की पढ़ाई के लिए बेहद सजग हैं. हम ये चाहते हैं कि बहनों की पढ़ाई अच्छी हो इसके लिए हमारी सरकार उनके लिए स्कूटी, साइकल, कंप्यूटर उपलब्ध करवाते हैं. अगर शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्हें कहीं दूर जाने की आवश्यकता हो. वहीं उन्होंने बताया कि नजदीक के लिए बालिका विद्यालय भी खोलते हैं तो महाविद्यालय भी खोले जा रहे हैं. 

    विधानसभा में लगे अतिरिक्त कैमरे 

    दरअसल कांग्रेस ने विधानसभा में एक्स्ट्रा कैमरा लगाने पर आपत्ति जताई और सरकार से सवाल किया. इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा गोविंद सिंह डोटासरा की सोच ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में कैमरे लगे हुए हैं. जो कैमरे की वो बात कर रहे हैं वो लोकसभा में भी लगे हुए हैं. इसी दौरान उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि वो कैमरे हमारे सदन में लगे हैं उसमें क्या निजता भंग होगी?  उन्होंने कहा कि वहां सभी विधायक भाई और बहनों की तरह रहते और बैठते हैं. इसमें कौन सी निजता भंग होगी? उन्होंने कहा कि जिसकी जैसी सोच होती है वो वैसे ही बोलता है. 

    यह भी पढ़ें: राजस्थान ही नहीं देश के पर्यटन में Boom आया है... भारत 24 के खास कार्यक्रम में बोले- डॉ. जगदीश चंद्र