राजस्थान ही नहीं देश के पर्यटन में Boom आया है... भारत 24 के खास कार्यक्रम में बोले- डॉ. जगदीश चंद्र

    Bharat 24 Vision of New India Viksit Rajasthan: भारत 24 के खास कार्यक्रम 'विजन ऑफ न्यू इंडिया विकसित राजस्थान' में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, एग्रीकल्चर एंड फैमिली वेलफेयर मंत्री भागिरथ चौधरी, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, केंद्रीय मंत्री जोगराम पटेल, अविनाश गहलोत, झाबर सिंह खर्रा, जवाहर सिंह बेढम, हीरा लाल नागर. इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

    Bharat 24 Vision of New India Viksit Rajasthan Jagdeesh Chandra Remarks on Gajendra Singh Shekhawat
    Image Source: Bharat 24

    Bharat 24 Vision of New India Viksit Rajasthan: भारत 24 के खास कार्यक्रम 'विजन ऑफ न्यू इंडिया विकसित राजस्थान' में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, एग्रीकल्चर एंड फैमिली वेलफेयर मंत्री भागिरथ चौधरी, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, केंद्रीय मंत्री जोगराम पटेल, अविनाश गहलोत, झाबर सिंह खर्रा, जवाहर सिंह बेढम, हीरा लाल नागर. इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

    इस खास कार्यक्रम में भारत 24 के सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मौजूद दिग्गज हस्तियों को डॉ. जगदीश चंद्र ने संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों पर चर्चा की. 

    पूरे देश की सड़कों में बूम आया है

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जो काम आज देशभर में हो रहा है. फिर वो चाहे सड़कों का काम हो या फिर पर्यटन का. उन्होंने कहा कि सड़कों पर पर्यटन को विकसित करने का जो काम केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कर रहे हैं, इस कार्य के कारण आज सिर्फ राजस्थान ही नहीं पूरे देश में पर्यटन में बूम आया हुआ है.

    उन्होंने कहा कि इसके पीछे सरकार की सोची समझी रणनीति और प्रयास है. खास बात ये भी है कि पहली बार देश को टूरिजम मिनिस्टर के रूप में गजेंद्र सिंह शेखावत को चुना गया है. ये ऐसे मिनिस्टर हैं जो ट्रैवल में सबसे आगे हैं. मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा यात्रा करने वाले मंत्री है गजेंद्र सिंह शेखावत.

    ट्रैवल और टूरिजम का चोली दामन का साथ है 

    उन्होंने कहा कि ट्रैवल और टूरिजम का चोली और दामन का साथ है. इनका ट्रैवल का जो पैशन है वो देश को भी दौड़ाता है. राजस्थान में पर्यटन की अपूर्व संभावनाएं है. इन संभावनाओं को पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आने से बल मिला है. राजस्थान में कोई केंद्रीय मंत्री तब सफल होता है. जब वहां के लोकल मंत्री और गवरमेंट वहां उस मंत्री के साथ खड़े हों. 

    उन्होंने कहा कि ये कहते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आज केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान के डेवलपमेंट के मामले में फिर वो चाहे ERCP का मामला हो, राम सेतु का मामला हो, पर्यटन स्थलों को विकसित करने का मामला हो. उसमें साथ खड़े हैं. अगर हम विकसित भारत की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो नारा दिया है विकसित भारत का उसपर राजस्थान में काम शुरू होने लगा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में राजस्थान के अंदर विकसित भारत का जो रोडमैप है, उसपर अब काम होने लगा है.

    यह भी देखें: