केंद्र सरकार ने हाल ही में GST में रिफॉर्म करते हुए नई दरें लागू की हैं. जिसके तहत आम नागरिकों को काफी राहत मिलने वाली है. सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए भी कई कटौती की है. जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भारत-24 के खास कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत सीजन 3 में चर्चा करते हुए दी. उन्होंने बताया कि किस तरह आम नागरिकों के लिए किफायती ट्रीटमेंट, कम पैसों में दवा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार प्रतिब्ध है.
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री बोलीं कि कई ऐसे मेडिकल उपकरण होते हैं, जैसे ब्लड शुगर मॉनिटरिंग डिवाइस या फिर डायगनोस्टिक टेस्ट हैं. इनपर लगने वाले टैक्स को घटाया गया और 12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत तक किया गया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से उठाए गए ये कदम आम नागरिकों की जेब पर इसका असर इस तरह पड़ने वाला है, कि स्वास्थ्य कारणों के चलते उनपर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम किया गया है.
यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज हमारा लक्ष्य
वहीं उन्होंने बताया कि जब हम विकसित भारत की यात्रा में स्वस्थ भारत के यात्रा की बात करते हैं, तो हमारा लक्ष्य है यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज. इसका अर्थ है कि देश के हर नागरिक के लिए क्वालिटी और अफोर्डेबल हेल्थ केयर एक्सेस. यानी हर नागरिक को सुलभता से किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिले आखिर ये कैसे होगा? उन्होंने कहा कि हमारे देश की नई स्वास्थ्य नीति हमें इसी लक्ष्य की ओर ले जा रही है.
यहां देखे VIDEO:
बहुत जरूरी है किफायती स्वास्थ्य सेवा
उन्होंने कहा कि देश में किफायती स्वास्थ्य सेवा ये बहुत ही जरूरी हो गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत बड़ा वर्ग ऐसा है कि जो स्वास्थ्य सेवा से इसलिए वंछित रह जाता है क्योंकि स्वास्थ्य सेवा महंगी है. लेकिन हमारी सरकार ने ऐसे तमाम प्रयास किए जिस से स्वास्थ्य सेवा किफायती बनें. उन्होंने कहा कि जन आरोग्य योजना एक ऐसा ही एक प्रयास है. जिसमें पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज देश के गरीब आदमी को भी उपलब्ध है. 70 वर्षीय बुजुर्ग उन्हें भी उपलब्ध है. आशा आंगनवाड़ी को भी उपलब्ध हैं. साथ ही 1 करोड़ जो हमारे गिग वर्कर्स हैं उनके लिए भी उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: GST 2.0 बचत उत्सव, किफायती दवा और ट्रीटमेंट का हक... भारत 24 के कार्यक्रम से बोलीं- अनुप्रिया पटेल