GST 2.0 बचत उत्सव, किफायती दवा और ट्रीटमेंट का हक... भारत 24 के कार्यक्रम से बोलीं- अनुप्रिया पटेल

    भारत के हेल्थ सेक्टर को लेकर भविष्य में आने वाली चुनौतियां और किस तरह भारत इन चुनौतियों का सामना करते हुए स्वस्थ्य बनेगा. इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए Bharat 24 के खास कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत 2025 सीजन 3 का आयोजन में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शिरकत की और अपनी राय आगे रखीं.

    Bharat 24 Conclave Aatmnirbhar Bharat Season 3 anupriya patel remarks on gst 2.0
    Image Source: Bharat 24

    भारत के हेल्थ सेक्टर को लेकर भविष्य में आने वाली चुनौतियां और किस तरह भारत इन चुनौतियों का सामना करते हुए स्वस्थ्य बनेगा. इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए Bharat 24 के खास कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत 2025 सीजन 3 का आयोजन में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शिरकत की और अपनी राय आगे रखीं. आइए विस्तार से जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

    इस खास कार्यक्रम में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज भारत में एक महान प्रयास जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA की सरकार की मेरी पार्टी अपना दल भी सहयोगी है. उन्होंने कहा कि हम सभी 2047 के आत्मनिर्भर भारत को निर्मित करने के लिए प्रयासरत हैं. 

    हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की आवश्यकता 

    केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आत्मनिर्भरता की अगर हम बात करें तो जीवन के हरेक क्षेत्र में इसकी आवश्यकता है. साथ ही स्वास्थ्य इसका एक महत्वपूर्ण स्तंभ है. उन्होंने कहा कि जब हम ये कहते हैं कि जब हम ये कहते हैं कि भारत की आजादी के 100 वर्ष पूरा होने पर भारत विकसित बनेगा. इस विकसित भारत के संकल्प के लिए हम 142 करोड़ भारतीयों के स्वास्थ्य को बाहरी ताकतों के भरोसे नहीं छोड़ सकते. उन्होंने कहा कि भारत स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने. इस दृष्टि से हम बहुत ही तेजी से अपने कदमों को आगे बढ़ा रहे हैं. 

    यहां देखें VIDEO: 

    GST 2.0 बचत उत्सव 

    कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया ने जीएसटी 2.0 बचत उत्सव पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि अभी 22 सितंबर से इस बचत उत्सव की शुरुआत हुई. उन्होंने कहा कि देश के हर वर्ग के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला ये निर्णय लिया गया. भारत के टैक्स यात्रा में ये फैसला एक मील का पत्थर साबित हुआ.  उन्होंने कहा कि इसे हम आजाद भारत के सबसे बड़ी टैक्स क्रांति के रूप में GST 2.0 को देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि ये फैसला एक ओर भारत के नागरिक को राहत प्रदान कर रहा है, तो दूसरी ओर देश की आर्थिक गतिविधियों को भी तेजी देने वाला है. हालांकि इस दौरान उन्होंने इस पर भी चर्चा की कि आखिर जीएसटी के इस फैसले से स्वास्थ्य क्षेत्र में कितना बड़ा असर होने वाला है. 

    हर नागरिक को किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिले

    उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को स्वास्थ्य सेवा किफायती, गुणवत्तापूर्ण और सुलभता से प्राप्त हो ये हमारी कोशिश है. उन्होंने कहा कि जब हम जीएसटी 2.0 की बात करते हैं तो आज इस फैसले के तहत जो दरें घटाई गईं हैं. इससे आम नागरिक को बहुत बड़ा लाभ मिलने जा रहा है. उन्होंने बताया कि कई दवाईं पहले ऐसी थी जिनपर 12 प्रतिशत का जीएसटी लागू था. जिसे हमारी सरकार ने इस GST2.0 के माध्यम से घटाकर 5 प्रतिशत तक कर दिया है. इस दौरान उन्होंने लोगों के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज हम एक ऐसे दौर में जी रहे हैं. जहां गंभीर बीमारियां है,  फिर वो चाहें कैंसर, हृदय रोग ही क्यों न हो. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इनमें सबसे अधिक चुनौतियों का जो सामना करना पड़ता है वो ट्रीटमेंट पर है. महंगी दवाईंयां, महंगे ट्रीटमेंट उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इस जीएसटी 2.0 के माध्यम से सारी गंभीर बीमारियों की दवाईंयों को पूरी तरह टैक्स फ्री कर दिया है.

    स्वस्थ भारत एक नैतिक प्रतिबद्धता 

    उन्होंने कहा कि हमारे लिए 'स्वस्थ भारत' महज एक स्लोगन या फिर नारा नहीं है, ये एक नैतिक प्रतिबद्धता है. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान इस बात पर भी जोर डालते हुए कहा कि भारत में कुछ लोग अपनी कार का इंश्योरेंस तो जरूर करवा लेते हैं, लेकिन स्वास्थ्य बीमा करवाने से परहेज करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत का हर नागरिक स्वस्थ हो, उन्हें बेहतर इलाज मिले इसके लिए बेहद जरूरी है कि हर नागरिक अपने स्वास्थ की चिंता करें और अपना हेल्थ इंश्योरेंस जरूर करवाएं. यही कारण है कि GST 2.0 में हेल्थ इंश्योरेंस पर लगने वाले टैक्स को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. 

    यह भी पढ़ें: PM मोदी किसी देश या राज्य में जाएं उन्हें पूरा World देखता है: Rajasthan Deputy CM Diya Kumari