Shoorveer Surat Conclave: Bharat 24 गर्व के साथ प्रस्तुत करता है Shoorveer Surat Conclave एक अनोखा आयोजन जो समर्पित है सूरत पुलिस के अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना को. यह मंच न सिर्फ उनकी कहानियों को सामने लया, बल्कि उनके अनुभवों, चुनौतियों और विज़न को साझा करने का एक मौका बना.
इस खास कार्यक्रम में गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत 24 ने आज से तीन साल पहले चैनल ने सर्व प्रथम गुजरात के एक कार्यक्रम में एक श्रेष्ठ भारतीय और भारत के विचारों को और भारत की प्रगति को और देश हित में अनेक विषयों को देश के लोगों तक पहुंचाने का काम किया.
यहां देखें वीडियो
गृह मंत्री ने कहा कि डॉ. जगदीश चंद्र ने जब इस चैनल की शुरुआत की तब मैंने जब पहली बात सुनी और इस तीन साल में जो उनके कार्यों को देखा वो सरहानीय है. उन्होंने कहा कि मैं जरूर उन्हें एक नागरिक के रूप में अभिनंनदन देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि भारत 24 ने TRP को साइड में रखकर देश हित में देश के प्रत्येक नागरिकों तक सच पहुंचाना इस बात को ध्यान में रखते हुए कार्य किया है. उन्होंने कहा कि जगदीश चंद्र और उनकी टीम का सूरत की ओर से आभार व्यक्त करता हूं. गृह मंत्री ने कहा कि मेरी यही अपेक्षा है कि इसी प्रकार से भारत 24 विजन ऑफ न्यू इंडियो को आप किसी भी प्रकार के संदेह के बिना आने वाले समय में भी इस कार्य को आगे बढ़ाएंगे.
सर्वश्रेष्ठ काम होता है लॉ एंड ऑडर
भारत-24 के इस मंच से गृह मंत्री ने कहा कि शहर को सर्वश्रेष्ठ बनाने का अगर कोई काम हो तो वो होता है लॉ एंड ऑडर को बनाए रखना. यही लॉ एंड ऑडर के लिए सबसे पहले जिन्होंने अपने परिवार को पहले त्याग किया.उन्होंने कहा कि आज यहां बैठे कई शूरवीर ऐसे भी होंगे जिन्होंने अपने परिवार के बारे में पहले नहीं सोचा. कोई भी त्योहार हो या फिर परिवार की खुशियां हो उसके बारे में न सोचकर देश की सुरक्षा के बारे में उन्होंने पहले सोचा है. खुद के परिवार को त्याग कर उन्होंने इस शहर की रक्षा को प्राथमिकता दी है. ऐसे शूरवीर और ऐसे पुलिस साथियों का मैं आभार व्यक्त करता हूं.
यह भी पढ़ें: Shoorveer Surat Conclave: 50 लाख से अधिक व्हीकल...कैसे मैनेज होता है सूरत का ट्रैफिक?