Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में तेज़ गर्मी लोगों को बेहाल किए हुए है. पारा लगातार 44 डिग्री के करीब पहुंच रहा है, जिससे शहर की गलियों में गर्मी का प्रकोप साफ महसूस किया जा सकता है. इसी तपती दोपहरी के बीच एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने लोगों के बीच हलचल मचा दी है. यह वीडियो किसी आम शरबत वितरण का नहीं, बल्कि बीच सड़क पर फ्री में बांटी जा रही बीयर का है.
गर्मी में ठंडी बीयर का तड़का
करीब ढाई मिनट के इस वायरल वीडियो में कुछ युवा एक दुकान से बीयर की कई पेटियां खरीदते दिख रहे हैं. फिर उसे एक बिना नंबर की गाड़ी में रखकर जयपुर की सड़कों पर निकल पड़ते हैं. गाड़ियों को रोक-रोककर, राह चलते लोगों को प्लास्टिक के गिलास में बीयर बांटी जाती है, और इस दौरान सड़क पर भीड़ भी जुटने लगती है. कई लोग पहले तो हिचकते हैं, मगर फ्री बीयर सुनकर बड़े चाव से गिलास थाम लेते हैं.
धार्मिक भावनाओं पर चोट
वायरल वीडियो के समय को लेकर बताया जा रहा है कि यह घटना निर्जला एकादशी के दिन की है. इस दिन शहर में कई जगहों पर ठंडा पानी, शरबत और आइसक्रीम का वितरण हो रहा था, जो हिंदू धार्मिक परंपरा का हिस्सा है. ऐसे में बीयर बांटने की इस हरकत को कई लोगों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने युवाओं के इस व्यवहार की तीखी आलोचना की है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
हैरत की बात यह रही कि यह सब एक बिना नंबर की गाड़ी से किया गया और शहर के टोंक रोड, मालवीय नगर जैसे इलाकों में खुलेआम होता रहा, लेकिन कहीं भी पुलिस नजर नहीं आई. वीडियो वायरल होने के बाद भी अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, जिससे आम लोगों में नाराज़गी बढ़ रही है.
यह तो हद ही हो गई। एक #रील के चक्कर में #जयपुर की सड़कों पर खुलेआम #शराब_पार्टी हो रही है। लोगों को रोक कर शराब पिलाई जा रही है@jaipur_police pic.twitter.com/KgDF1LS9ve
— yogeshh sharma.. (@yogeshsh2135) June 10, 2025
गर्मी में चखना और बियर की मौज
वीडियो में बैकग्राउंड में फिल्म इश्कजादे का गाना बजता सुनाई दे रहा है, और कुछ लोग बीयर को पानी समझकर पीते हुए नजर आ रहे हैं. एक टैक्सी ड्राइवर तो मजाक में युवाओं को आशीर्वाद देता दिखता है—"भगवान तुम्हारा भला करे."