पत्नी की हत्या कर बेड के नीचे छिपाया शव, पति की एक गलती से चालाकी हुई बेनकाब, जानें कैसे खुली पोल

    Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नवाबगंज तहसील अंतर्गत हाफिजगंज क्षेत्र में मंगलवार को एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई. प्रेम विवाह के महज एक साल बाद, पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को बेड के नीचे छुपा दिया.

    Bareilly wife murdered with sickle a year after marriage body hidden husband s plot exposed
    Image Source: Freepik

    Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नवाबगंज तहसील अंतर्गत हाफिजगंज क्षेत्र में मंगलवार को एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई. प्रेम विवाह के महज एक साल बाद, पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को बेड के नीचे छुपा दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी पति व अन्य पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.

    प्रेम विवाह से शुरू हुई कहानी 

    अनिल और अनीता की प्रेम कहानी सालों पहले शुरू हुई थी. दोनों परिवारों की सहमति से पिछले साल नवंबर में शादी के बंधन में बंधे. शादी के बाद अनिल अपने छोटे भाई सचिन और पत्नी अनीता के साथ ओम सिटी कॉलोनी में रहने लगा. अनिल मिट्टी ढुलाई का काम करता था, जबकि सचिन मेडिकल स्टोर में नौकरी करता था. बाकी परिवार कमुआ गांव में ही रहता था. मंगलवार की सुबह दोनों भाई काम पर गए, लेकिन शाम को लौटने पर घर में ताला लगा मिला. जब अंदर घुसा गया, तो बेड के पास अनीता का रक्तरंजित शव पड़ा था. कमरे में सामान बिखरा हुआ था और पास ही खून लगी हंसिया मिली, जो वारदात की भयावहता को दर्शा रही थी.

    मायके वालों का आरोप

    घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्रारंभिक पूछताछ की. पति अनिल ने दावा किया कि कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर हत्या कर गया, लेकिन अनीता के भाई ने तहरीर देकर पति, ससुर-ससुर और भाई सचिन पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी अनिल और उसके भाई सचिन को हिरासत में ले लिया.

    हत्या के पीछे की संभावित वजह

    पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि अनिल अपनी पत्नी से उकता चुका था और उसके संबंध किसी अन्य महिला से थे, जिनका अनीता विरोध करती थी. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही सभी तथ्यों को सामने लाएगी.

    अनीता की हिम्मत और पुलिस भर्ती की तैयारी

    जांच के दौरान यह भी सामने आया कि अनीता शारीरिक रूप से काफी मजबूत थी और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी. कमरे में पड़े सामान और शरीर पर चोट के निशान दर्शाते हैं कि अनीता ने हत्यारे से संघर्ष किया. शव को बेड के नीचे छुपाना स्पष्ट रूप से पति की सोची समझी साजिश को दिखाता है.

    ये भी पढ़ें: प्रेमी के लिए पत्नी ने दे डाली पति की कुर्बानी, धोखे से बुलाया और कर दिया खौफनाक कांड, ऐसे हुआ खुलासा