टीवी शो बिग-बॉस ने लोगों के दिल में खास जगह बनाई है. इस शो को दर्शक कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाता है. लेकिन अब बिग-बॉस का पता बदलने वाला है. दरअसल ऐसी कई जानकारी सामने आ रही है कि प्रोडक्शन हाउस Banijay Asia ने अचानक खतरों के खिलाड़ी से खुद को अलग कर लिया है. अब इसे देखते हुए सिर्फ इसी शो का नहीं बल्कि कई और भी शो जैसे बिग-बॉस पर भी सस्पेंस बन गया है. इस कारण कलर्स की मुसिबत बढ़ने वाली हैं.
आने वाला था नया सीजन
खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन जल्द ही आने वाला था. दर्शकों को काफी समय से इसका इंतजार भी था. जानकारी थी कि इस बार शो में कई सेलिब्रिटी आने वाले हैं. लेकिन क्योंकि प्रोडक्शन हाउस ने शो से एक्गिट ले लिया है. इस खबर ने फैंस को चौंका दिया है. हालांकि फिलहाल यह नहीं जानकारी सामने आई कि शो कौन से चैनल पर शिफ्ट होने वाला है.
क्यों लिया गया ऐसा फैसला?
बात करें कि आखिर प्रोडक्शन हाउस ने ऐसा फैसला अचानक क्यों लिया? तो जानकारी के अनुसार काफी समय से मेरकर्स और चैनल के बीच कुछ मुद्दों को लेकर बातचीत जारी थी. लेकिन अब यह बात ऐसे मोड़ पर आ पहुंची है कि प्रोडक्शन हाउस ने एग्जिट लेने का सोचा है. वहीं इस फैसला का असर सिर्फ इस शो तक ही सीमित नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि बिग बॉस भी endemol shine और उसके सहयोगी कंपनी banijay asia साथ में मिलकर ये शो प्रोड्यूस करते हैं, तो इस शो पर भी खतरा मंडरा रहा है.
दर्शकों को है रिप्लाई का इंतजार
फिलहाल दर्शकों को इस मामले पर प्रोडक्शन हाउस की ओर से बयान का इंतजार है. इंतजार इस बात का कि क्या इस लिस्ट में बिग बॉस भी शामिल है या नहीं. क्या अब कोई नया प्रोड्यूसर इन शोज को संभालेगा या शो का फॉर्मेट ही बदल जाएगा? इन सभी सवालों के जवाब आने वाले दिनों में मिल सकते हैं, लेकिन इतना तय है कि रिएलिटी टीवी की दुनिया में एक बड़ा तूफान दस्तक दे चुका है।