BLA Attack On Pakistan: एक तरफ पाकिस्तान भारत के खिलाफ सैन्य और ड्रोन हमलों की रणनीति में उलझा हुआ है, वहीं दूसरी ओर उसके अपने देश में बलूच विद्रोहियों ने मोर्चा खोल दिया है. बलूचिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हाल के दिनों में जिस तरह पाकिस्तानी सेना पर हमले तेज़ किए हैं, उसने इस्लामाबाद की सुरक्षा नीति को कटघरे में ला खड़ा किया है.
BLA का बड़ा हमला, 39 ठिकानों पर एकसाथ कार्रवाई
BLA के प्रवक्ता जियांद बलोच ने बयान जारी कर बताया कि संगठन ने बलूचिस्तान में 39 से अधिक स्थानों पर हमले किए हैं. इन हमलों में प्रमुख सड़कों, पुलिस थानों, सैन्य चौकियों, हथियारों के गोदामों और काफिलों को निशाना बनाया गया. बयान में यह भी कहा गया कि ऑपरेशन अभी जारी है और विस्तृत जानकारी समय-समय पर दी जाएगी.
Attacks at 39 Locations Across Balochistan, More Underway — #BLA!!
— ManhasAnupama (@manhas_anupama) May 10, 2025
It's a major assault on Pakistani military camps, including the capture of police stations, blockades on major highways, assaults on occupying Pakistani forces, & attacks on military convoys.#FreeBalochistan pic.twitter.com/n7CZhHchBN
BLA का सीधा वार: सेना, पुलिस और इंटेलिजेंस पर हमला
BLA ने कहा, “हमने पाकिस्तानी सेना के जासूसों, सैन्य हथियारों, और पुलिस स्टेशनों को विशेष रूप से निशाना बनाया है. हम अपनी भूमि और लोगों पर पाकिस्तानी दमन का जवाब दे रहे हैं.” BLA ने इस पूरी कार्रवाई को “जवाबी ऑपरेशन” की संज्ञा दी है.
तीन दिन, कई हमले, दर्जनों पाकिस्तानी सैनिक ढेर
भीतरू विद्रोह से बौखलाया पाकिस्तान
भारत से सीमा पर मिल रही करारी जवाबी कार्रवाई के बीच बलूचिस्तान में इस तरह की विद्रोही लहर पाकिस्तान के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गई है. अब पाकिस्तान दो मोर्चों पर उलझ चुका है — एक ओर भारतीय सेना की सटीक कार्रवाई, दूसरी ओर अपने ही नागरिकों का सशस्त्र विद्रोह.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान भड़काऊ हरकतें कर रहा, भारत ने जिम्मेदारी से जवाब दिया- MEA