घट गई दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom की कीमत, मिल रहा शानदार ऑफर

    Freedom CNG Bike: देश की पहली CNG मोटरसाइकिल Bajaj Freedom 125 को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब बजाज ऑटो ने इसके बेस वेरिएंट पर एक खास ऑफर की घोषणा की है.

    Bajaj Freedom cng bike price reduced limited offer know specifications
    Image Source: Bajaj Auto

    Freedom CNG Bike: देश की पहली CNG मोटरसाइकिल Bajaj Freedom 125 को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब बजाज ऑटो ने इसके बेस वेरिएंट पर एक खास ऑफर की घोषणा की है. कंपनी ने ऐलान किया है कि Freedom 125 के NG04 ड्रम वेरिएंट पर अब ₹5,000 की सीधी छूट मिलेगी. छूट के बाद इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹85,976 हो गई है. यह ऑफर फिलहाल सीमित समय के लिए वैध है.

    तीन वेरिएंट में आती है बाइक

    बजाज फ्रीडम 125 को कंपनी ने तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. NG04 Drum (बेस मॉडल). NG04 Drum LED (मिड-स्पेक). NG04 Disc (टॉप मॉडल). ध्यान देने वाली बात है कि यह छूट केवल बेस वेरिएंट पर ही लागू है. बाकी दो वेरिएंट्स की कीमत और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

    125cc का दमदार इंजन और हाई माइलेज

    इस बाइक में दिया गया है 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन, जो CNG और पेट्रोल दोनों पर चलता है. इसका माइलेज और रेंज इसे बेहद खास बनाते हैं. CNG पेट्रोल मोड में कुल रेंज: लगभग 330 किमी. CNG मोड में माइलेज: लगभग 102 किमी/किग्रा. पेट्रोल मोड में माइलेज: करीब 65 किमी/लीटर. इस डुअल फ्यूल ऑप्शन की बदौलत यह बाइक लंबी दूरी तय करने के लिए भी किफायती और सुविधाजनक साबित होती है.

    डिजाइन और फीचर्स – स्टाइल के साथ सुविधा

    Bajaj Freedom 125 का डिजाइन युवा राइडर्स और फैमिली दोनों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसमें शामिल हैं. फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर. LED लाइटिंग. लंबी और आरामदायक सीट. स्मूद राइडिंग के लिए बेहतर सस्पेंशन. इसका लुक मॉडर्न और यूटिलिटी-फ्रेंडली है, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाता है.

    किफायती बाइक के साथ लंबा सफर भी आसान

    फ्यूल कीमतों में बढ़ोतरी के इस दौर में बजाज की यह CNG बाइक ग्राहकों को न सिर्फ एक सस्ता विकल्प देती है, बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी यह एक बेहतर पहल मानी जा रही है. इस बाइक को खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो कम लागत में ज्यादा रेंज और आराम चाहते हैं.

    यह भी पढ़ें: हादसे के बाद Air India ने बदल ली सोशल मीडिया पर डीपी, जानें इस ब्लैक तस्वीर का क्या है राज?