Ahemdabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे के बाद देशभर में शोक की लहर है. इस हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. एयर इंडिया ने भी इस त्रासदी के प्रति अपना शोक प्रकट करते हुए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल पिक्चर ब्लैक कर दी है.
एयर इंडिया का भावनात्मक कदम
एयर इंडिया ने अपने X (ट्विटर), फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स की प्रोफाइल फोटो को बदलकर काला कर दिया है. सोशल मीडिया पर काली तस्वीर आमतौर पर दुख, शोक और संवेदना व्यक्त करने का प्रतीक होती है. कंपनी ने इस तरह से हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जताया शोक
इस भीषण विमान हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा, अहमदाबाद की यह दुर्घटना बेहद दिल तोड़ने वाली है. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मैं संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हूं ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द सहायता मिल सके
हादसे का पूरा घटनाक्रम
एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से दोपहर 1:39 बजे रनवे 23 से उड़ान भरी थी. टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद, विमान का पिछला हिस्सा एक पेड़ से टकरा गया और नियंत्रण खो बैठा. देखते ही देखते विमान बी जे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर जा गिरा, जिसके चलते भीषण आग लग गई. इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें यात्रियों के अलावा क्रू मेंबर भी शामिल थे. हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 241 लोगों की मौत हो चुकी है.
बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की गांधीनगर से तीन टीमें और वडोदरा से तीन अतिरिक्त टीमें मौके पर भेजी गईं. लगभग 90 बचावकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. हादसे की भयावहता इतनी अधिक थी कि राहत कार्यों में भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: बिना RC और ड्राइविंग लाइसेंस चला सकते हैं ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 40 हजार रुपए से शुरू, देखें