Bada Mangalwar 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार हनुमान भक्तों के लिए बेहद शुभ माने जाते हैं. इन्हें बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि इन्हीं मंगलों में एक दिन भगवान श्रीराम और हनुमानजी का पहला मिलन हुआ था. यही कारण है कि यह दिन हनुमानजी के भक्तों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होता.
आज का दिन खास क्यों है?
आज का मंगलवार साधारण नहीं है, बल्कि अत्यंत शुभ संयोग लेकर आया है.
27 मई 2025 को:
…ये सभी एक साथ पड़ रहे हैं. यह योग वर्षों में कभी-कभार ही आता है. ऐसे में यह दिन हनुमानजी की उपासना के लिए सर्वोत्तम माना गया है.
बड़ा मंगल पर विशेष उपाय जो बना सकते हैं बिगड़े काम:
आज के शुभ मुहूर्त (27 मई 2025):
बड़ा मंगल की शुभकामनाएं
इस अत्यंत पुण्यदायी दिन पर हनुमान जी की आराधना करें, संकटों से मुक्ति पाएँ और जीवन में नया उत्साह भरें.
नोट: यह लेख धार्मिक मान्यताओं एवं लोक परंपराओं पर आधारित है.
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 27 May 2025: किन राशियों की चमकेगी किस्मत, पढ़ें मीन से लेकर मेष तक हाल