Bad President: पैरम गिल की बोल्ड सटायर को दुनिया भर में मिली सराहना, अब हो रही 2nd पार्ट की तैयारी

    आज जब बड़े फ़िल्म स्टूडियो राजनीतिक मुद्दों पर बोल्ड फ़िल्में बनाने से कतराते हैं, तब एक इंडी फ़िल्ममेकर ने ऐसी बेखौफ़ सटायर बनाई है जिसने दुनिया भर में चर्चा छेड़ दी है.

    Bad President Param Gill bold satire appreciated across the world
    Image Source: Social Media

    Bad President: आज जब बड़े फ़िल्म स्टूडियो राजनीतिक मुद्दों पर बोल्ड फ़िल्में बनाने से कतराते हैं, तब एक इंडी फ़िल्ममेकर ने ऐसी बेखौफ़ सटायर बनाई है जिसने दुनिया भर में चर्चा छेड़ दी है. राइटर-डायरेक्टर पैरम गिल की राजनीतिक कॉमेडी Bad President बिना बड़े प्रमोशन के रिलीज़ हुई, लेकिन देखते ही देखते यह पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई.

    फ़िल्म की कहानी एक भ्रष्ट बिज़नेसमैन की है जो अचानक देश का सबसे बड़ा नेता बन जाता है. कहानी मज़ाकिया लगती है, लेकिन आज की हकीकत से भी बहुत मिलती-जुलती है. यही वजह है कि दर्शकों को यह फ़िल्म मजेदार भी लगती है और सोचने पर मजबूर भी करती है. तेज़ व्यंग्य और खुली आलोचना के साथ, Bad President दिखाती है कि कैसे एक नेता पूरे देश की सोच और नैतिकता को बदल सकता है.

    ट्रंप के पहले कार्यकाल के आख़िरी दौर में रिलीज़

    फ़िल्म की सफलता और भी खास इसलिए है क्योंकि इसकी शुरुआत आसान नहीं रही. जब यह पहली बार डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के आख़िरी दौर में रिलीज़ हुई थी, तब राजनीतिक माहौल के कारण इसे ज़्यादा प्रमोशन नहीं मिला. बहुत कम लोग इसे देख पाए और धीरे-धीरे फ़िल्म सबकी नज़रों से गायब हो गई. फिर, कई साल बाद सब कुछ बदल गया.

    जैसे ही ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति बने, फ़िल्म अचानक फिर से वायरल होने लगी. बिना किसी नए प्रमोशन के, Bad President फिर से दर्शकों तक पहुँची और लोग इसे एक नई नजर से देखने लगे. जो फ़िल्म पहले “Trump fatigue” का शिकार थी, उसे अब लोग भविष्यवाणी जैसी फ़िल्म मान रहे हैं.

    फ़िल्म की लोकप्रियता की वजह इसकी सच्चाई

    पैरम गिल कहते हैं कि फ़िल्म की लोकप्रियता की वजह इसका टोन और सच्चाई है. भले ही यह Saturday Night Live जैसी कॉमेडी लगती है, लेकिन इसकी स्क्रिप्ट असल बयानों और घटनाओं पर आधारित है. गिल का कहना है, “यह फ़िल्म राजनीति को लेकर नहीं थी, बल्कि इस बारे में थी कि गलत रोल मॉडल दुनिया को कितना नुकसान पहुँचा सकता है. कई देशों के नेता उसी व्यवहार को कॉपी कर रहे थे.”

    पैरम गिल का सफर भी किसी कहानी से कम नहीं है. अपने डेंटल क्लिनिक में वे बॉलीवुड स्टाइल में गाना गाते हुए रूट कैनाल और इम्प्लांट करते हैं, लेकिन उनका असली जुनून हमेशा फ़िल्ममेकिंग रहा. शायद यही अनोखा सफर उन्हें बिना डर के सच्ची कहानियाँ कहने की हिम्मत देता है.

    Bad President 2 की तैयारी शुरू

    अब Bad President 2 की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. और यह साफ दिख रहा है कि दुनिया भर के दर्शक सच बोलने वाली, जोखिम लेने वाली फ़िल्मों को ज़्यादा पसंद कर रहे हैं.

    Bad President — एक ऐसी सटायर जिसे शायद हॉलीवुड बनाने की हिम्मत कभी नहीं करता, आज इस दशक की सबसे चर्चित राजनीतिक कॉमेडी बन गई है.

    ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ एक साथ आए भारत-अमेरिका, UN में आतंकी संगठनों पर की प्रतिबंध लगाने की मांग