बॉक्स ऑफिस पर फिर धमाल मचाएगी बाहुबली, एडवांस बुकिंग में छाप दिए इतने करोड़ रुपये, कब होगी री-रिलीज?

    Baahubali Re Release: भारतीय सिनेमा का वह ऐतिहासिक महाकाव्य, बाहुबली, अब फिर से बड़े पर्दे पर लौट रहा है. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपने विस्तारित संस्करण के साथ दर्शकों के सामने आएगी.

    Baahubali re release earns over ₹2 crore in advance bookings Prabhas-starrer film
    Image Source: Social Media

    Baahubali Re Release: भारतीय सिनेमा का वह ऐतिहासिक महाकाव्य, बाहुबली, अब फिर से बड़े पर्दे पर लौट रहा है. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपने विस्तारित संस्करण के साथ दर्शकों के सामने आएगी. इस बार फिल्म का नया संस्करण, जिसे “वन एपिक कट” कहा जा रहा है, बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली 2: द कन्क्लूजन को एक साथ जोड़कर एक अद्भुत सिनेमाई अनुभव पेश करता है. 31 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली यह फिल्म पहले ही एडवांस बुकिंग में धूम मचा चुकी है.

    एडवांस बुकिंग में भारी उछाल

    रिलीज़ से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रफ्तार देखी गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, बुकिंग शुरू होने के कुछ ही घंटों में 2 करोड़ रुपये से अधिक के टिकट बिक चुके हैं. हैदराबाद और अन्य बड़े शहरों में शो मिनटों में हाउसफुल हो गए. हर घंटे लगभग 5,000 से ज्यादा टिकट बिकने का आंकड़ा फिल्म की लोकप्रियता का परिचायक है.

    फैन्स का प्यार और उत्साह

    न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बाहुबली की लोकप्रियता कम नहीं हुई. उत्तरी अमेरिका में फिल्म के लिए लगभग 1.6 करोड़ रुपये (200,000 डॉलर) की एडवांस बुकिंग पहले ही हो चुकी है. दुनिया भर में प्री-सेल्स का आंकड़ा 50 मिलियन रुपये से पार जा चुका है. यह साबित करता है कि राजामौली और प्रभास की जोड़ी का जादू अब भी कायम है.

    स्टार कास्ट और भाषाई विविधता

    बाहुबली: द एपिक में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज जैसे सितारे हैं. फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी. इसकी पटकथा वी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है, जो कहानी की गहराई और रोमांच को और बढ़ाती है.

    31 अक्टूबर: बड़े पर्दे पर धमाका

    एडवांस बुकिंग से साफ़ है कि बाहुबली का जादू एक बार फिर बड़े पर्दे पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाला है. इस ऐतिहासिक महाकाव्य की वापसी सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा का एक यादगार पल बनने जा रही है. दर्शक 31 अक्टूबर को इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर देखने के लिए तैयार हैं.

    ये भी पढ़ें: यामी गौतम ने ‘राष्ट्रवादी अभिनेत्री’ टैग पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं सिर्फ अपने काम पर ध्यान देती हूं