व्हाइट हाउस के ऊपर से क्यों गुजरे दो B-2 बॉम्बर? कुछ बड़ा करने की तैयारी में ट्रंप!

    B2 Bomber White House:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक ऐसे कानून पर हस्ताक्षर किए, जिसे उनके कार्यकाल का सबसे अहम और साथ ही सबसे विवादास्पद विधेयक माना जा रहा है.

    B2 Bomber Flew off from White House Know reason
    Image Source: Social Media

    B2 Bomber White House:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक ऐसे कानून पर हस्ताक्षर किए, जिसे उनके कार्यकाल का सबसे अहम और साथ ही सबसे विवादास्पद विधेयक माना जा रहा है. इस कानून को ट्रंप ने खुद "वन बिग ब्यूटीफुल बिल" की संज्ञा दी है. कानून में कर छूट से लेकर रक्षा खर्च में भारी बढ़ोतरी और अप्रवासियों के खिलाफ सख्त नीतियों के लिए बड़े पैमाने पर फंडिंग का प्रावधान किया गया है.

    बिल साइन करने के बाद वाइट हाउस में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भव्य आयोजन हुआ, जहां B-2 स्टील्थ बॉम्बर और F-22 फाइटर जेट्स की फ्लाई-पास्ट ने पूरे माहौल को सैन्य प्रदर्शन में बदल दिया.

    अमेरिका बार-बार जीत रहा है

    कानून पर हस्ताक्षर करते वक्त राष्ट्रपति ट्रंप ने उत्साहित होकर कहा, “अमेरिका अब बार-बार जीत रहा है, जैसी जीत इससे पहले कभी नहीं देखी गई.” उनके साथ रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख सांसद मौजूद थे, जिन्होंने इस विधेयक को पारित कराने में बड़ी भूमिका निभाई. हालांकि, डेमोक्रेट्स ने इस बिल की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि यह गरीबों की कीमत पर अमीरों को फायदा पहुंचाने वाला कानून है. ट्रंप ने जवाब में कहा, “आपको इसका असर महसूस भी नहीं होगा.”

    स्वास्थ्य सेवाओं में कटौती और जन कल्याण योजनाओं पर असर

    इस नए कानून के लागू होते ही अमेरिका में लो-इनकम समूहों के लिए चल रही मेडिकेड हेल्थ स्कीम में अब तक की सबसे बड़ी कटौती हुई है. इसके अलावा खाने-पीने और सामाजिक मदद देने वाली कई योजनाएं भी कम कर दी गई हैं. एक अनुमान के मुताबिक, इस कानून के लागू होने से करीब 1.7 करोड़ अमेरिकी नागरिकों को हेल्थ इंश्योरेंस से हाथ धोना पड़ सकता है. वहीं, कई ग्रामीण अस्पतालों पर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है.

    एलन मस्क ने जताया विरोध, नई पार्टी बनाने का ऐलान

    इस कानून पर उद्योग जगत से भी प्रतिक्रिया आई है. टेक दिग्गज और अरबपति एलन मस्क ने ट्रंप के इस फैसले की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने इसे "हॉरिबल डे" कहा और साथ ही घोषणा की कि वे एक नई "अमेरिका पार्टी" की शुरुआत करेंगे, जो मौजूदा रिपब्लिकन नेतृत्व को चुनौती दे सके.

    2026 की सियासी जमीन तैयार कर रहे ट्रंप

    बिल को पास कराने में रिपब्लिकन पार्टी को भी अंदरूनी खींचतान से जूझना पड़ा. हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में यह बिल 218-214 के बेहद मामूली अंतर से पास हुआ. ट्रंप ने इस सफलता के लिए स्पीकर माइक जॉनसन की सराहना करते हुए कहा, “उन्होंने बेहतरीन काम किया है.” हालांकि, डेमोक्रेट्स का मानना है कि यह बिल 2026 के मिडटर्म इलेक्शन में उनके लिए फायदेमंद हो सकता है. उनका कहना है कि जनता इसे "अमीरों को फायदा और गरीबों से कटौती" के तौर पर देखेगी और इसका विरोध करेगी.

    यह भी पढ़ें: क्या खामेनेई फिर करेंगे ऐलान-ए-जंग? आज आ सकता है उनका बयान, टेंशन में ट्रंप-नेतन्याहू!