JSW-MG Motor India Price: अगर आप MG की कोई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके पास 31 दिसंबर तक का समय है. JSW-MG मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2026 से कंपनी अपने सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. यह बढ़ोतरी अधिकतम 2 प्रतिशत तक होगी और अलग-अलग मॉडल व वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग लागू की जाएगी. कंपनी के मुताबिक, बढ़ी हुई लागत की भरपाई के लिए यह फैसला लिया गया है.
MG मोटर इंडिया ने इस साल तीसरी बार कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है. इससे पहले कंपनी ने 1 जनवरी 2025 से अपनी कारों की कीमतों में करीब 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद 1 जुलाई 2025 से भी 1.5 प्रतिशत तक दाम बढ़ाए गए थे. हर बार की तरह इस बार भी कंपनी ने रॉ मटेरियल की बढ़ती कीमतों और ऑपरेशनल खर्च को इसकी मुख्य वजह बताया है.
MG इंडिया के मौजूदा मॉडल्स पर पड़ेगा असर
फिलहाल MG इंडिया के पोर्टफोलियो में कॉमेट EV, एस्टर, हेक्टर, हेक्टर प्लस, ग्लोस्टर, विंडसर EV और ऑल-इलेक्ट्रिक ZS EV जैसे मॉडल शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी के प्रीमियम सेगमेंट में M9 और साइबरस्टर जैसे मॉडल भी मौजूद हैं. कीमतों में होने वाली यह बढ़ोतरी पूरे लाइन-अप पर लागू होगी, हालांकि हर मॉडल पर असर अलग-अलग होगा.
कॉमेट EV से लेकर ग्लोस्टर तक कितनी बढ़ सकती हैं कीमतें
2 प्रतिशत तक की संभावित बढ़ोतरी के बाद MG कॉमेट EV करीब 10,000 से 20,000 रुपये तक महंगी हो सकती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.64 लाख से बढ़कर लगभग 10.19 लाख रुपये तक पहुंच सकती है. विंडसर EV पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है, जहां कीमतों में लगभग 30,000 से 37,000 रुपये तक का इजाफा संभव है. इसके बाद इसकी नई कीमतें 14.27 लाख से 18.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती हैं.
एस्टर, हेक्टर और हेक्टर प्लस जैसे मॉडल्स में भी 20,000 से 40,000 रुपये तक की बढ़ोतरी अनुमानित है. वहीं प्रीमियम SUV ग्लोस्टर पर कीमतों में करीब 75,000 से 85,000 रुपये तक का इजाफा हो सकता है. इलेक्ट्रिक ZS EV भी लगभग 35,000 से 40,000 रुपये तक महंगी हो सकती है. कंपनी के लग्जरी मॉडल M9 और साइबरस्टर पर कीमतों में 1.40 लाख से 1.50 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है.
कीमतें बढ़ाने के पीछे क्या वजहें बता रही है कंपनी
MG मोटर इंडिया का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी मजबूरी में की जा रही है ताकि प्रोडक्शन की गुणवत्ता और तकनीकी इनोवेशन से कोई समझौता न करना पड़े. कंपनी के अनुसार स्टील, लिथियम-आयन बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक चिप्स जैसे कच्चे माल की लागत में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके अलावा वैश्विक स्तर पर लॉजिस्टिक्स और शिपिंग कॉस्ट बढ़ने से सप्लाई चेन पर दबाव बना हुआ है.
महंगाई और करेंसी में उतार-चढ़ाव ने भी ऑटोमोबाइल सेक्टर की लागत बढ़ा दी है. MG का कहना है कि चूंकि कंपनी का फोकस तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में बैटरी प्रोडक्शन और नई तकनीक पर खर्च भी काफी बढ़ गया है, जिसे संतुलित करने के लिए कीमतों में संशोधन जरूरी हो गया है.
साल के अंत में MG दे रही है बड़े डिस्काउंट ऑफर्स
कीमतों में बढ़ोतरी से पहले ग्राहकों को लुभाने के लिए MG ने दिसंबर महीने में आकर्षक ऑफर्स भी पेश किए हैं. इलेक्ट्रिक मॉडल्स पर खास छूट दी जा रही है. ZS EV पर 1.25 लाख रुपये तक, कॉमेट EV पर करीब 1 लाख रुपये तक और विंडसर EV पर लगभग 50,000 रुपये तक के फायदे मिल सकते हैं.
वहीं पेट्रोल और डीजल मॉडल्स की बात करें तो प्री-फेसलिफ्ट हेक्टर पर करीब 90,000 रुपये तक, ग्लोस्टर पर 4 लाख रुपये तक और एस्टर पर 50,000 रुपये तक के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. ये सभी ऑफर्स 31 दिसंबर तक ही वैध हैं, यानी नए साल से पहले MG कार खरीदने वालों के लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है.
यह भी पढ़ें- सावधान! क्रिसमस के नाम पर मत कटवा लेना अपनी जेब, एक गलती कर देगी कंगाल, जानें स्कैम से कैसे बचें