Australia Shooting: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में स्थित बोंडी बीच पर रविवार शाम एक भीषण आतंकी हमला हुआ, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. यह हमला उस समय किया गया जब हजारों लोग यहूदी समुदाय के प्रमुख त्योहार हनुक्का के अवसर पर आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने इस घटना को आतंकवादी हमला करार दिया है.
स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6:30 बजे, कार्यक्रम स्थल के नजदीक अचानक गोलियों की आवाजें गूंजने लगीं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो हथियारबंद हमलावरों ने भीड़ को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुए इस हमले से वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
हमले में 12 लोगों की मौत, 11 घायल
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की पुष्टि के अनुसार इस आतंकी हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है. मृतकों में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं.
Two early reports that the shooter’s name was Naveed Akram pic.twitter.com/zVxSF4CAMU
— Drew Pavlou 🇦🇺🇺🇸🇺🇦🇹🇼 (@DrewPavlou) December 14, 2025
एक हमलावर ढेर, दूसरा अस्पताल में भर्ती
अधिकारियों के अनुसार हमले में दो शूटर शामिल थे. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर को मौके पर ही मार गिराया गया, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस हमले में कोई तीसरा व्यक्ति या नेटवर्क शामिल था.
हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक शूटर की कथित तस्वीर वायरल हुई, जिसमें उसकी पहचान नवीद अकरम के रूप में बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि वह सिडनी के बॉनिरिग इलाके में रहता था और मूल रूप से पाकिस्तान के लाहौर का निवासी था. हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने से पहले किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी.
पुलिस की अपील: अफवाहों से बचें
न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह बदले या नफरत फैलाने का समय नहीं है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही अपुष्ट खबरों और अफवाहों से दूर रहें और जांच एजेंसियों को अपना काम करने दें.
The second shooter has been identified as the 50-year-old father of Naveed Akram (the shooter who was identified earlier today). The father’s name is Sajid Akram and he was in Australia on a tourist visa. They are from Pakistan. The father had a license for 6 firearms, all of… pic.twitter.com/5w7vs39jrC
— Adam Milstein (@AdamMilstein) December 14, 2025
प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि हमला जानबूझकर यहूदी समुदाय के कार्यक्रम को निशाना बनाकर किया गया. सुरक्षा एजेंसियां इस एंगल से भी जांच कर रही हैं कि क्या यह हमला बढ़ती यहूदी-विरोधी सोच से प्रेरित था.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी प्रतिक्रिया
इस घटना के बाद भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली सहित कई देशों ने हमले की कड़ी निंदा की है. विश्व नेताओं ने ऑस्ट्रेलिया के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया.
इजरायल ने जताई चिंता
इजरायल के शीर्ष नेतृत्व ने इस हमले पर गहरी चिंता जताई है. इजरायली नेताओं ने कहा कि यह घटना यहूदी समुदाय के खिलाफ बढ़ती हिंसा का गंभीर संकेत है और ऐसे हमलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने राष्ट्र के नाम संदेश में इस घटना को आतंकवादी हमला करार दिया. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी.
ये भी पढ़ें- मुबंई में तिंरगा झंडा थामे दिखे लियोनल मेसी, सुनिल छेत्री और इंडियन स्टार्स के साथ खेला फ्रेंडली मैच