स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले में घुसपैठ की कोशिश, पांच बांग्लादेशी नागिरक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

    Infiltrate In Lal Qila: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चरम पर हैं, लेकिन इस बीच लाल किले की सुरक्षा में एक बड़ा खतरा सामने आया है. सोमवार को पांच संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे लाल किला परिसर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे.

    Attempt to infiltrate Red Fort before Independence Day five Bangladeshi citizens arrested
    Image Source: ANI/ File

    Infiltrate In Lal Qila: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चरम पर हैं, लेकिन इस बीच लाल किले की सुरक्षा में एक बड़ा खतरा सामने आया है.  सोमवार को पांच संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे लाल किला परिसर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे.  गनीमत रही कि सुरक्षा में तैनात सतर्क पुलिसकर्मियों ने समय रहते इन पर नज़र डाल ली और उन्हें मौके पर ही हिरासत में ले लिया. 

    पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए सभी युवक 20 से 25 वर्ष की उम्र के हैं और अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत में प्रवेश कर दिल्ली में मजदूरी का काम कर रहे थे.  पूछताछ के दौरान इनके पास से बांग्लादेश से जुड़े कुछ दस्तावेज भी मिले हैं.  फिलहाल पुलिस इस बात की तह में जाने की कोशिश कर रही है कि इनका लाल किला परिसर में घुसने का उद्देश्य क्या था?

    स्वतंत्रता दिवस से पहले हाई अलर्ट

    गौरतलब है कि हर साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हैं, ऐसे में इस ऐतिहासिक स्थल की सुरक्षा बेहद संवेदनशील होती है.  अगस्त की शुरुआत के साथ ही लाल किले पर कड़े सुरक्षा इंतजाम लागू हो जाते हैं, जिसमें मल्टी-लेयर सिक्योरिटी, स्निफर डॉग्स, CCTV सर्विलांस और एंटी-टेरर स्क्वाड शामिल होते हैं. 

    इस तरह की घुसपैठ की कोशिश न सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है, बल्कि यह सवाल भी उठाती है कि आखिर ऐसे लोग बिना जांच के राजधानी तक कैसे पहुंच रहे हैं. 

    सुरक्षा में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई

    इस घटना ने लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक को उजागर कर दिया है.  मामले की गंभीरता को देखते हुए कई पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते सस्पेंड कर दिया गया है.  अधिकारियों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र किसी भी तरह की ढिलाई बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

    पुलिस की तफ्तीश जारी

    फिलहाल पुलिस यह जानने में जुटी है कि इन बांग्लादेशी नागरिकों का मकसद सिर्फ परिसर में प्रवेश करना था या इसके पीछे कोई संगठित योजना या साजिश भी छिपी है.  खुफिया एजेंसियों को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है और IB व स्पेशल सेल के अधिकारी भी इनसे पूछताछ कर रहे हैं.

    यह भी पढ़ें- 'द बंगाल फाइल्स' को सुप्रीम राहत, विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म पर क्यों मचा बवाल?