मध्य पूर्व में चल रही भीषण तनातनी अब खत्म होने की ओर बढ़ती नजर आ रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चौंकाने वाली घोषणा करते हुए कहा है कि ईरान और इजरायल के बीच 'पूर्ण युद्धविराम' पर सिद्धांत रूप में सहमति बन गई है. उन्होंने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर साझा की और इसे ‘12 डे वॉर’ का संभावित अंत बताया.
युद्ध आधिकारिक रूप से समाप्त?
ट्रंप ने अपने संदेश में लिखा, “बधाई हो सभी को! ईरान और इजरायल के बीच एक समग्र युद्धविराम लागू किया जाएगा, जिसकी शुरुआत अगले 6 घंटों में होगी — जब दोनों देश अपने अंतिम सैन्य अभियानों को पूरा कर लेंगे. पहले 12 घंटे तक ईरान युद्धविराम का पालन करेगा, उसके बाद इजरायल. 24 घंटे बाद यह युद्ध आधिकारिक रूप से समाप्त माना जाएगा.”
ट्रंप ने दोनों देशों की ‘हिम्मत, सूझबूझ और धैर्य’ की सराहना करते हुए यह भी कहा कि यह युद्ध कई सालों तक चल सकता था और पूरे क्षेत्र को तबाही की ओर ले जा सकता था, “लेकिन अब ऐसा नहीं होगा – और भविष्य में भी नहीं.”
इस घटनाक्रम पर रॉयटर्स ने एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी के हवाले से बताया है कि ईरान ने अमेरिका और कतर की मध्यस्थता के बाद युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. हालांकि अभी तक न तो ईरान और न ही इजरायल ने इस समझौते की कोई आधिकारिक पुष्टि की है.
कतर और इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागीं
इस बीच सोमवार को हालात तब और तनावपूर्ण हो गए, जब ईरान ने कथित तौर पर अमेरिकी हमलों के जवाब में कतर और इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागीं. Axios की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने कतर स्थित अल-उदेद एयरबेस की ओर छह मिसाइलें छोड़ीं, जिनमें सभी को इंटरसेप्ट कर लिया गया और कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि कुल 14 मिसाइलें दागी गई थीं, जिनमें से 13 को रोका गया और एक से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. वहीं, ईरान की मेहर न्यूज एजेंसी ने तीन मिसाइलों के बेस पर गिरने की बात कही है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने हमले से पहले कतर को सूचना दे दी थी ताकि किसी तरह की जनहानि न हो.
अब जबकि ट्रंप ने युद्धविराम की घोषणा कर दी है, अमेरिकी पक्ष में इसे लेकर राहत और उम्मीद का माहौल है. हालांकि इजरायल और ईरान की आधिकारिक मुहर के बिना यह समझौता अधूरा माना जा रहा है. कतर और अमेरिका से जुड़े राजनयिक सूत्रों का कहना है कि यदि अगले 24 घंटे शांति से बीतते हैं, तो जल्द ही एक औपचारिक समझौते की घोषणा संभव है.
ये भी पढ़ेंः इस आक्रमण का सीधा जवाब... ईरान के अमेरिकी सैन्य अड्डों पर हमले से गुस्सा हुआ कतर, क्या जंग में कूदेगा?