Bengaluru News : रविवार की एक शांत शाम बेंगलुरु में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी के घर से हत्या की खबर आई, लेकिन यह महज एक हत्या नहीं थी, बल्कि एक ऐसे शख्स की हत्या, जो कानून व्यवस्था का पहरेदार रहा हो – कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश. जिस घर में बरसों से अनुशासन और सुरक्षा की कहानियां लिखी गई थीं, वहीं पर उनके जीवन की आखिरी कहानी भी दर्ज हुई – और वह भी बेहद खौफनाक अंदाज़ में.
पुलिस को जैसे ही 112 कंट्रोल रूम पर खबर मिली, टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. घर के अंदर तीन लोग मौजूद थे – पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश, उनकी पत्नी पल्लवी और उनकी बेटी, लेकिन ओमप्रकाश की हालत मरणासन्न थी. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सबसे चौंकाने वाला मोड़
इस केस में जो सबसे चौंकाने वाला मोड़ सामने आया, वह था पल्लवी का एक अन्य पूर्व डीजीपी की पत्नी को किया गया वीडियो कॉल. इस कॉल में पल्लवी ने चौंकाने वाला बयान दिया – "मैंने मॉन्स्टर को खत्म कर दिया." सुनने वाले के रोंगटे खड़े हो गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.
बेंगलुरु के एडिशनल पुलिस कमिश्नर विकास कुमार ने पुष्टि की है कि वारदात की जानकारी सबसे पहले खुद पल्लवी ने दी थी, और बाद में उस वीडियो कॉल से मामला और स्पष्ट हो गया. वहीं, पूर्व डीजीपी के बेटे ने भी शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि उनके पिता की चाकू घोंपकर हत्या की गई है.
फिलहाल पल्लवी और उनकी बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, हालांकि अभी तक कोई औपचारिक गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है, लेकिन शुरुआती संकेत साफ तौर पर यह इशारा कर रहे हैं कि हत्या का यह दर्दनाक अध्याय घर के भीतर से ही लिखा गया था.
घरेलू दरार और तनाव
इस बीच एक और हैरान कर देने वाली बात यह सामने आई है कि छह महीने पहले ही ओमप्रकाश ने अपने कुछ खास सर्कल के अफसरों को बताया था कि उन्हें किसी बहुत करीबी से खतरा महसूस हो रहा है. उन्होंने इसका ज़िक्र थाने में शिकायत के रूप में भी किया था, हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर पत्नी का नाम नहीं लिया था, लेकिन उनके संकेत काफी कुछ कह रहे थे.
बिहार के चंपारण से ताल्लुक रखने वाले ओमप्रकाश अपने सेवा काल में निडर और तेज-तर्रार अफसर माने जाते थे. रिटायरमेंट के बाद वह बेंगलुरु में परिवार के साथ शांति से जीवन बिता रहे थे – कम से कम बाहर से ऐसा ही लगता था, लेकिन अब जो सामने आ रहा है, वह एक गहरी घरेलू दरार और तनाव की तरफ इशारा करता है, जो शायद इस दुखद अंत की वजह बनी.
ये भी पढ़ेंः ड्रोन, मिसाइल लॉन्चर पोत, बख्तरबंद वाहन... आखिर मुइज्जू का प्लान क्या है, किसके खिलाफ छेड़ेंगे युद्ध?