Asia cup hockey 2025: एशिया कप मेंस हॉकी 2025 अब अपने निर्णायक मोड़ पर है. सुपर फोर स्टेज में मुकाबले जितने रोमांचक हैं, उतनी ही तेज़ हो गई है फाइनल में पहुंचने की दौड़. भारत, चीन, मलेशिया और दक्षिण कोरिया, चारों टीमों के पास अब भी फाइनल में पहुंचने का मौका है, लेकिन रास्ता अब आसान नहीं है. हर टीम के लिए यह मुकाबले करो या मरो की स्थिति जैसे हो चुके हैं.
भारतीय टीम सुपर फोर स्टेज में सबसे आगे चल रही है. दो मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ उसके चार अंक हैं. चीन के खिलाफ आज रात का मुकाबला अगर भारत जीत लेता है, तो उसके खाते में सात अंक हो जाएंगे और वह सीधे फाइनल में प्रवेश कर लेगा. अगर मुकाबला ड्रॉ भी होता है, तब भी भारत पांच अंकों के साथ सुरक्षित रूप से फाइनल में जगह बना लेगा. यानी, भारत के पास फाइनल का टिकट अपनी मुट्ठी में है.
चीन के लिए दबाव भरा मुकाबला
चीन के पास तीन अंक हैं और वह सुपर फोर में दूसरे स्थान पर है. लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए उसे भारत के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. ड्रॉ या हार की स्थिति में उसका फाइनल में जाना मलेशिया और कोरिया के मैच पर निर्भर करेगा. यानी चीन के लिए आज का मैच करो या मरो जैसा है.
मलेशिया को हर हाल में जीत चाहिए
मेजबान मलेशिया भी तीन अंकों के साथ बराबरी पर है, लेकिन गोल अंतर की वजह से वह तीसरे स्थान पर है. आज उसे दक्षिण कोरिया से भिड़ना है और यह मुकाबला उसके लिए आखिरी मौका है. जीत मिलने पर ही फाइनल की उम्मीदें बरकरार रहेंगी, जबकि हार या ड्रॉ उसकी यात्रा यहीं समाप्त कर देंगे.
कोरिया के लिए मुश्किल समीकरण
दक्षिण कोरिया की स्थिति सबसे कमजोर है. उसके सिर्फ एक अंक हैं और वह अंतिम स्थान पर है. उसे न सिर्फ मलेशिया को बड़े अंतर से हराना होगा, बल्कि भारत और चीन के बीच मुकाबले का परिणाम भी उसकी फेवर में जाना जरूरी है. यानी कोरिया की किस्मत अब सिर्फ उसके खेल पर नहीं, दूसरों के प्रदर्शन पर भी टिकी है.
आज के मुकाबलों पर सबकी निगाहें
आज के दिन तीन अहम मुकाबले खेले जाएंगे. दोपहर 2:30 बजे कजाखिस्तान और चीनी ताइपे के बीच सातवें-आठवें स्थान के लिए प्लेसमेंट मैच होगा. शाम 5 बजे दक्षिण कोरिया और मलेशिया आमने-सामने होंगे, जबकि रात 7:30 बजे भारत और चीन के बीच सुपर फोर का सबसे अहम मुकाबला खेला जाएगा, जो फाइनल का दरवाज़ा खोलेगा.
अब तक के आंकड़े
इस टूर्नामेंट में अब तक 18 मुकाबलों में कुल 123 गोल हो चुके हैं, यानी औसतन 6.83 गोल प्रति मैच. हालांकि, पूल चरण की तुलना में सुपर फोर मुकाबलों में स्कोरिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है, क्योंकि अब टीमों के बीच मुकाबले ज्यादा कड़े और रणनीतिक हो चुके हैं.
टॉप स्कोरर्स की होड़
टूर्नामेंट में मलेशिया के अखिमुल्ला अनाउर 10 गोल के साथ सबसे आगे हैं. भारत के हरमनप्रीत सिंह 7 गोल के साथ दूसरे स्थान पर हैं. मलेशिया के अशरन हमशानी 6 गोल पर हैं, जबकि चीन के बेंहाई चेन, कोरिया के सोन डेन और बांग्लादेश के अशरफुल इस्लाम 5-5 गोल के साथ बराबरी पर हैं.
नज़रें टिकी हैं भारत पर
भारतीय टीम को आज सिर्फ खुद के प्रदर्शन पर ध्यान देना है. बाकी टीमों को फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए न सिर्फ जीत चाहिए, बल्कि दूसरे मुकाबलों के नतीजों के भी अनुकूल होने की उम्मीद करनी होगी. आज का दिन भारतीय हॉकी प्रेमियों के लिए रोमांच से भरपूर होगा, एक जीत और टीम सीधे एशिया कप 2025 के फाइनल में होगी.
यह भी पढ़ें- चंद्र ग्रहण 2025: 7 सितंबर को लगेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण, जानिए समय, सूतक काल और ज्योतिषीय प्रभाव