Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, लेकिन इस बार चर्चा क्रिकेट से ज़्यादा एक मुकाबले के राजनीतिक और भावनात्मक पहलुओं को लेकर हो रही है. 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच सोशल मीडिया पर घमासान मचा रहा है. वजह सिर्फ क्रिकेट नहीं है, बल्कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी देश की भावनाएं भी इसमें गहराई से जुड़ी हैं.
कई भारतीय फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि ऐसे माहौल में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरना ही नहीं चाहिए. मगर दूसरी तरफ क्रिकेट की दुनिया के नियम, broadcasting डील्स और टूर्नामेंट के स्वरूप के चलते यह मैच रद्द होना लगभग नामुमकिन है.
क्यों नहीं रुक सकता भारत-पाक मुकाबला?
यह द्विपक्षीय सीरीज नहीं, मल्टी-नेशन टूर्नामेंट है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, ACC (एशियन क्रिकेट काउंसिल) का साफ कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच ये कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं है, जिसे आसानी से टाला जा सके. अगर भारत मैच खेलने से इनकार करता है, तो पाकिस्तान को वॉकओवर देना होगा, जिससे न सिर्फ टूर्नामेंट की खेल भावना पर असर पड़ेगा बल्कि इसके नतीजे भी विवादित हो सकते हैं.
ब्रॉडकास्टिंग डील और रेवेन्यू का भारी दबाव
Asia Cup 2025 के प्रसारण अधिकार सोनी नेटवर्क के पास हैं, जिसकी डील करीब 1475 करोड़ रुपये (17 करोड़ USD) की है. भारत-पाक मुकाबला इस डील का सबसे बड़ा आकर्षण है. करोड़ों दर्शकों की नजरें इस मैच पर होती हैं, और अगर मैच रद्द होता है तो इसका सीधा असर ब्रॉडकास्टर, विज्ञापनदाताओं और ACC की सभी 24 सदस्य टीमों पर पड़ेगा.
पहले भी रद्द हुआ था भारत-पाक मैच, लेकिन...
हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होने वाला मुकाबला रद्द कर दिया गया था, जब भारतीय खिलाड़ियों ने मैच खेलने से मना कर दिया. उस घटना के बाद आयोजकों को भारी वित्तीय नुकसान झेलना पड़ा. लेकिन वह एक exhibition टूर्नामेंट था, जबकि एशिया कप एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है.
क्या है टीम इंडिया का शेड्यूल?
10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान
19 सितंबर: भारत बनाम ओमान
28 सितंबर: टूर्नामेंट का फाइनल
भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई जैसी टीमों के साथ रखा गया है. फैंस को इस बार टीम इंडिया से बहुत उम्मीदें हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर माहौल काफी भावुक और तनावपूर्ण बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- 'बैठ जाइए मेरा जवाब सुनिए', जब संसद में अखिलेश यादव को अमित शाह ने सुनाई खरी-खरी; जानें क्या है पूरा वाक्या