Aryna Sabalenka: न्यूयॉर्क की रौनक, कोर्ट की चमक और दुनिया की नज़रें और इन सबके बीच एरिना सबालेंका ने एक बार फिर दिखाया कि वे क्यों नंबर 1 हैं. यूएस ओपन 2025 के महिला एकल फाइनल में सबालेंका ने अमेरिकी खिलाड़ी अमांडा एनिसोवा को सीधे सेटों में हराकर न केवल अपने खिताब का बचाव किया, बल्कि टेनिस इतिहास में कई कीर्तिमान भी अपने नाम किए.
फ्लशिंग मीडोज़ के आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले में सबालेंका ने एनिसोवा को 6-3, 7-6(3) से मात दी और एक बार फिर साबित किया कि वे हार्ड कोर्ट की महारानी हैं.
नंबर वन की कुर्सी पर कायम रहीं सबालेंका
सबालेंका ने फाइनल में न सिर्फ आक्रामक टेनिस खेला, बल्कि मानसिक मजबूती और अनुभव का भी जबरदस्त प्रदर्शन किया. मैच के दौरान उन्होंने 13 दमदार विनर्स लगाए और सिर्फ 15 अनफोर्स्ड एरर कीं, जबकि एनिसोवा 29 बेजां भूलों और 7 डबल फॉल्ट के साथ खुद ही भारी पड़ गईं.
खास बात ये रही कि सेट के निर्णायक क्षणों में सबालेंका ने बड़े खिलाड़ी की तरह खेला और हर बार बेहतर निकलीं. उनकी यह जीत उन्हें WTA रैंकिंग में नंबर 1 बनाए रखेगी, जबकि हार के बावजूद एनिसोवा की रैंकिंग में सुधार होकर वह अब चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगी.
ओपन एरा में रचा इतिहास
इस खिताबी जीत के साथ एरिना सबालेंका के नाम अब चार ग्रैंडस्लैम खिताब हो गए हैं, और खास बात यह है कि सभी हार्ड कोर्ट पर जीते गए हैं. ओपन एरा में इससे पहले केवल नाओमी ओसाका और किम क्लीस्टर्स ने यह कारनामा किया था.
ओसाका: यूएस ओपन (2018, 2020) और ऑस्ट्रेलियन ओपन (2019, 2021)
क्लीस्टर्स: यूएस ओपन (2005, 2009, 2010), ऑस्ट्रेलियन ओपन (2011)
अब सबालेंका भी इस विशिष्ट क्लब का हिस्सा बन चुकी हैं.
सेरेना के नक्शेकदम पर
सबालेंका अब ओपन एरा की दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने अपने 100वें ग्रैंडस्लैम मैच में फाइनल जीतकर खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले यह उपलब्धि इगा स्वियातेक ने हाल ही में विंबलडन में हासिल की थी.
इतना ही नहीं, सेरेना विलियम्स (2012–2014) के बाद अब सबालेंका यूएस ओपन के महिला एकल वर्ग में लगातार दो बार खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. इस सूची में शामिल अन्य दिग्गज हैं:
किम क्लीस्टर्स
वीनस विलियम्स
मोनिका सेलेस
स्टेफी ग्राफ
मार्टिना नावरातिलोवा
क्रिस एवर्ट
सबालेंका का युग शुरू हो चुका है!
हर ग्रैंडस्लैम एक नई कहानी लिखता है, लेकिन जब एक खिलाड़ी बार-बार जीत की इबारत लिखे, तो यह सिर्फ जीत नहीं, एक युग की शुरुआत होती है. एरिना सबालेंका ने न सिर्फ एक और ट्रॉफी जीती, बल्कि खेल की दुनिया को यह भी बताया कि वे अभी थमी नहीं हैं, ये तो बस शुरुआत है.
यह भी पढ़ें- पंजाब में बाढ़ ने मचाई भीषण तबाही, PM Modi इस जिले का करेंगे दौरा