Made in India का जलवा! ट्रंप की धमकी के बावजूद Apple अमेरिका में पहले दिन से बेचेगा भारत में बने iPhone 17

    Bloomberg की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर की पृष्ठभूमि में Apple ने अपनी सप्लाई चेन को चीन से हटाकर भारत की ओर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है. कंपनी चीन पर अपनी निर्भरता को कम करना चाहती है, और भारत एक व्यवहारिक विकल्प के रूप में उभरा है.

    Apple to sell Made in India iPhone 17 models in the US from day one
    Image Source: Social Media

    नई दिल्ली: Apple ने एक बार फिर भारत में अपने प्रोडक्शन इकोसिस्टम को मज़बूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. टेक दिग्गज कंपनी अपने अपकमिंग iPhone 17 सीरीज़ के सभी मॉडल, प्रो वेरिएंट्स भारत में तैयार करेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो ये सीरीज़ सितंबर 2025 में लॉन्च हो सकती है, और Apple लॉन्च के पहले दिन से ही अमेरिका में ‘मेड इन इंडिया’ iPhones की बिक्री शुरू करेगा.

    चीन से हटकर भारत की ओर बढ़ा फोकस

    Bloomberg की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर की पृष्ठभूमि में Apple ने अपनी सप्लाई चेन को चीन से हटाकर भारत की ओर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है. कंपनी चीन पर अपनी निर्भरता को कम करना चाहती है, और भारत एक व्यवहारिक विकल्प के रूप में उभरा है.

    भारत में Apple की 5 फैक्ट्रियां कर रहीं हैं काम

    फिलहाल Apple भारत में कुल पाँच मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के ज़रिए iPhone का प्रोडक्शन कर रहा है, जिनमें से दो फैक्ट्रियां हाल ही में चालू हुई हैं. अमेरिकी बाज़ार में iPhone की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी भारत में प्रोडक्शन कैपेसिटी को लगातार बढ़ा रही है. हालिया तिमाही में एपल को टैरिफ्स और वैश्विक भू-राजनीतिक तनावों के चलते $1.1 बिलियन (लगभग ₹9,000 करोड़) के नुकसान की आशंका है. ऐसे में भारत की भूमिका कंपनी के लिए और भी अहम हो जाती है.

    ट्रंप की चेतावनी के बावजूद भारत में जारी रहेगा उत्पादन

    हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple से भारत में iPhone का निर्माण बंद करने और अमेरिकी धरती पर ही प्रोडक्शन करने का सुझाव दिया था. बावजूद इसके, Apple ने साफ संकेत दिया है कि वह भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को और मज़बूती से बढ़ाने की योजना पर कायम है.

    Tata Group बना Apple का भरोसेमंद साथी

    भारत में iPhone निर्माण को लेकर Tata Group एक मुख्य भागीदार की भूमिका निभा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले दो वर्षों में भारत में आधे से ज़्यादा iPhones का निर्माण किया जाएगा. तमिलनाडु के होसुर में Tata का प्लांट और बेंगलुरु के पास Foxconn की यूनिट पहले से ही प्रोडक्शन में सक्रिय हैं.

    iPhone के निर्यात में रिकॉर्ड बढ़त

    भारत में प्रोडक्शन शिफ्ट होने का सीधा असर देश के एक्सपोर्ट पर भी पड़ा है. अप्रैल से जुलाई 2025 के बीच भारत से iPhone का निर्यात $7.5 बिलियन तक पहुंच गया, जो पिछले पूरे वित्त वर्ष के निर्यात (17 बिलियन डॉलर) का लगभग आधा है. FY2025 में Apple ने भारत में कुल 22 बिलियन डॉलर मूल्य के iPhones असेंबल किए हैं, जो उसके कुल वैश्विक उत्पादन का लगभग 20% है. यह स्पष्ट संकेत है कि Apple की भारत पर निर्भरता लगातार बढ़ रही है.

    ये भी पढ़ें: फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा, तो Wi-Fi की मदद से ऐसे होगा कॉल, बस इस सेटिंग को कर लें ऑन