फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा, तो Wi-Fi की मदद से ऐसे होगा कॉल, बस इस सेटिंग को कर लें ऑन

    WiFi Calling Without Network: सोचिए, आप किसी जरूरी कॉल में हैं और अचानक मोबाइल का नेटवर्क चला जाए. या फिर कॉल ही कनेक्ट न हो पाए. ऐसी स्थिति में गुस्सा आना लाज़मी है, खासकर जब आपके पास नेटवर्क तो नहीं, लेकिन मजबूत Wi-Fi सिग्नल मौजूद हो.

    no network in the phone then call will help of Wi-Fi just turn on this setting
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ FreePik

    WiFi Calling Without Network: सोचिए, आप किसी जरूरी कॉल में हैं और अचानक मोबाइल का नेटवर्क चला जाए. या फिर कॉल ही कनेक्ट न हो पाए. ऐसी स्थिति में गुस्सा आना लाज़मी है, खासकर जब आपके पास नेटवर्क तो नहीं, लेकिन मजबूत Wi-Fi सिग्नल मौजूद हो. तो फिर क्यों न ऐसी परेशानी का एक पक्का हल अपनाया जाए? जी हां, बात हो रही है Wi-Fi कॉलिंग की, एक ऐसा फीचर जो आपके मोबाइल नेटवर्क की कमी को फौरन भर देता है.

    Wi-Fi कॉलिंग एक स्मार्ट फीचर है जो मोबाइल नेटवर्क के बजाय आपके Wi-Fi कनेक्शन के ज़रिए कॉल करने की सुविधा देता है. इसका मतलब ये हुआ कि अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं भी है, लेकिन Wi-Fi चल रहा है, तो आप आराम से कॉल कर सकते हैं, बिलकुल वैसे ही जैसे रेगुलर कॉल करते हैं.

    ध्यान देने वाली बात ये है कि ये सुविधा तभी काम करती है जब:

    आपके फोन में Wi-Fi कॉलिंग का फीचर मौजूद हो.

    आपके पास एक ऐक्टिव सिम और वैध रिचार्ज हो.

    Android फोन में Wi-Fi कॉलिंग कैसे ऑन करें?

    • अपने फोन की Settings में जाएं.
    • अब Network & Internet या कुछ फोन में Connections विकल्प पर टैप करें.
    • Mobile Network सेलेक्ट करें.
    • वहां आपको Wi-Fi Calling का ऑप्शन मिलेगा. इसे ऑन कर दें.
    • नोट: सभी Android फोनों में ये विकल्प एक जैसा नहीं होता. हो सकता है कुछ ब्रांड में ये थोड़ा अलग नाम से दिखे.

    iPhone में Wi-Fi कॉलिंग कैसे ऑन करें?

    • Settings खोलें.
    • Mobile Data या Cellular विकल्प पर जाएं.
    • वहां आपको Wi-Fi Calling का विकल्प मिलेगा, इसे ऑन करें.

    रिचार्ज के बिना नहीं चलेगा काम!

    ध्यान रहे, Wi-Fi कॉलिंग सिम नेटवर्क से फ्री नहीं है. अगर आप सोचते हैं कि Wi-Fi से कॉल करने के लिए रिचार्ज की जरूरत नहीं पड़ेगी, तो ऐसा नहीं है. आपकी सिम ऐक्टिव होनी चाहिए और उस पर एक वैध प्लान होना जरूरी है. Wi-Fi कॉलिंग उसी प्लान के तहत काम करती है, बस सिग्नल की जगह Wi-Fi इस्तेमाल होता है.

    यह भी पढ़ें- छात्रों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, नई स्कॉलरशिप स्कीम के तहत भेजेगी ब्रिटेन, जानें कितना मिलेगा पैसा