WiFi Calling Without Network: सोचिए, आप किसी जरूरी कॉल में हैं और अचानक मोबाइल का नेटवर्क चला जाए. या फिर कॉल ही कनेक्ट न हो पाए. ऐसी स्थिति में गुस्सा आना लाज़मी है, खासकर जब आपके पास नेटवर्क तो नहीं, लेकिन मजबूत Wi-Fi सिग्नल मौजूद हो. तो फिर क्यों न ऐसी परेशानी का एक पक्का हल अपनाया जाए? जी हां, बात हो रही है Wi-Fi कॉलिंग की, एक ऐसा फीचर जो आपके मोबाइल नेटवर्क की कमी को फौरन भर देता है.
Wi-Fi कॉलिंग एक स्मार्ट फीचर है जो मोबाइल नेटवर्क के बजाय आपके Wi-Fi कनेक्शन के ज़रिए कॉल करने की सुविधा देता है. इसका मतलब ये हुआ कि अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं भी है, लेकिन Wi-Fi चल रहा है, तो आप आराम से कॉल कर सकते हैं, बिलकुल वैसे ही जैसे रेगुलर कॉल करते हैं.
ध्यान देने वाली बात ये है कि ये सुविधा तभी काम करती है जब:
आपके फोन में Wi-Fi कॉलिंग का फीचर मौजूद हो.
आपके पास एक ऐक्टिव सिम और वैध रिचार्ज हो.
Android फोन में Wi-Fi कॉलिंग कैसे ऑन करें?
iPhone में Wi-Fi कॉलिंग कैसे ऑन करें?
रिचार्ज के बिना नहीं चलेगा काम!
ध्यान रहे, Wi-Fi कॉलिंग सिम नेटवर्क से फ्री नहीं है. अगर आप सोचते हैं कि Wi-Fi से कॉल करने के लिए रिचार्ज की जरूरत नहीं पड़ेगी, तो ऐसा नहीं है. आपकी सिम ऐक्टिव होनी चाहिए और उस पर एक वैध प्लान होना जरूरी है. Wi-Fi कॉलिंग उसी प्लान के तहत काम करती है, बस सिग्नल की जगह Wi-Fi इस्तेमाल होता है.
यह भी पढ़ें- छात्रों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, नई स्कॉलरशिप स्कीम के तहत भेजेगी ब्रिटेन, जानें कितना मिलेगा पैसा