अब फोन्स के साथ-साथ कपड़ा-मोज़ा और स्ट्रैप भी बेच रहा ऐप्पल, कीमत को लेकर हो रही ट्रोलिंग

    तकनीक और फैशन का अनोखा संगम कहें या फिर लग्ज़री की हदें पार करना—Apple ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया है जिसने इंटरनेट को दो हिस्सों में बांट दिया है. याद है जब 2004 में स्टीव जॉब्स ने दुनिया को iPod Socks से चौंका दिया था? जी हां, असली मोज़े, लेकिन iPod के लिए. अब करीब दो दशक बाद, कंपनी ने एक बार फिर ऐसा ही कुछ कर दिखाया है इस बार “Apple Pocket” नाम से.

    Apple Selling ipod socks cloth and weired things know price
    Image Source: Social Media (@x bentlyhasfallen)

    तकनीक और फैशन का अनोखा संगम कहें या फिर लग्ज़री की हदें पार करना—Apple ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया है जिसने इंटरनेट को दो हिस्सों में बांट दिया है. याद है जब 2004 में स्टीव जॉब्स ने दुनिया को iPod Socks से चौंका दिया था? जी हां, असली मोज़े, लेकिन iPod के लिए. अब करीब दो दशक बाद, कंपनी ने एक बार फिर ऐसा ही कुछ कर दिखाया है इस बार “Apple Pocket” नाम से.

    साल 2004, स्टीव जॉब्स का स्वर्णिम दौर चल रहा था. उसी दौरान उन्होंने एक म्यूज़िक इवेंट में “iPod Socks” लॉन्च किए—छह चमकीले रंगों में आने वाले ये छोटे मोज़े, जिनकी कीमत थी करीब $29 यानी लगभग ₹2,500. जॉब्स ने इन्हें “रिवॉल्यूशनरी प्रोडक्ट” कहा था. अजीब लगने के बावजूद यह आइडिया लोकप्रिय हुआ और iPod प्रेमियों के बीच एक फैशन स्टेटमेंट बन गया.

    अब Apple Pocket बना चर्चा का नया केंद्र

    2025 में Apple ने एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है—Apple Pocket, जिसकी कीमत लगभग ₹20,000 रखी गई है. इसे जापानी डिजाइनर Issey Miyake के साथ मिलकर तैयार किया गया है. यह किसी तकनीकी फीचर वाला प्रोडक्ट नहीं है, बल्कि एक लग्ज़री एक्सेसरी है, जिसमें आप अपना iPhone और कुछ छोटे सामान रख सकते हैं. Apple के प्रशंसक इसे एक स्टाइल स्टेटमेंट मान रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर मीम बना रहे हैं. कई लोग इसे “iPod Socks 2.0” कहकर ट्रोल कर रहे हैं.

    जब Apple ने बेचा था ‘कपड़ा’ ₹1,800 में

    Apple का यह पहला मौका नहीं है जब उसने बिना टेक्नोलॉजी वाला कोई महंगा प्रोडक्ट लॉन्च किया हो. साल 2021 में कंपनी ने एक Polishing Cloth पेश की थी. एक छोटा माइक्रोफाइबर कपड़ा, जिसे डिस्प्ले साफ करने के लिए बनाया गया था. इसकी कीमत थी ₹1,800. Apple ने इसे “सॉफ्ट और नॉन-अब्रसिव मटेरियल” बताया था, लेकिन इंटरनेट पर इसे लेकर खूब मज़ाक बना.

    लग्ज़री ब्रांड की छवि और महंगे एक्सेसरीज़

    Apple ने हमेशा खुद को एक लग्ज़री टेक ब्रांड के रूप में पेश किया है. इसका उदाहरण हाल ही में लॉन्च हुआ iPhone 17 सीरीज़ के साथ आया “क्रॉसबॉडी स्ट्रैप” भी है, जिसकी कीमत करीब ₹6,000 रखी गई. यह स्ट्रैप सिर्फ फोन को कंधे पर टांगने के लिए है. कोई तकनीकी इनोवेशन नहीं, बस एक डिजाइनर एक्सेसरी.

    भारत में उपलब्धता और लिमिटेड एडिशन की रणनीति

    Apple का नया “Pocket” प्रोडक्ट फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है. कंपनी ने इसे सीमित बाजारों में लिमिटेड एडिशन के रूप में लॉन्च किया है. वहीं क्रॉसबॉडी स्ट्रैप भारत में आधिकारिक रूप से उपलब्ध है, जो ब्रांड की “लक्जरी को रोज़मर्रा के साथ जोड़ने” की रणनीति को दर्शाता है.

    क्या Apple फिर चला गया ‘नो-टेक’ ट्रेंड की राह पर?

    Apple के ऐसे उत्पाद यह दिखाते हैं कि कंपनी अब सिर्फ टेक इनोवेशन पर नहीं, बल्कि ब्रांड वैल्यू और लाइफस्टाइल अपील पर भी दांव खेल रही है. चाहे वो 2004 के iPod Socks हों, 2021 की Polishing Cloth, या 2025 का Apple Pocket—हर बार कंपनी यह साबित करती रही है कि उसके लिए “साधारण चीज़ भी प्रीमियम हो सकती है.”

    यह भी पढ़ें:  Smarter, Safer, Paperless, mAadhaar और नए e-Aadhaar ऐप क्या है अंतर?